बिलासपुर

अंतर्गत ग्राम पंचायत लावर से हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज

संपादक चन्द्रकांत कुपेन्द्र

अंतर्गत ग्राम पंचायत लावर से हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज

मस्तूरी /-बुधवार को ग्राम पंचायत लावर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का वेन सुबह 09 बजे विकास खंड के ग्राम पंचायत लावर परिसर में पहुंच गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का स्वागत कर किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशानुसार विकासखंड के विभिन्न विभागों के द्वारा इंस्टॉल लगाया गया था जिसके माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई । शिविर में उपस्थित ग्राम वासियों ने उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत निर्मित शौचालय ,प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड से मिले लाभों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही मेरी कहानी- मेरी जुबानी अंतर्गत ग्राम पंचायत लावर के स्वास्थ्य सहायता समूह एवं लाभार्थियों ने शासन की योजनाओं से मिले हुए लाभ के संबंध में बताया। प्रधानमंत्री जी के संदेश को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को दिखाया गया एवं सुनाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में नायब तहसीलदार श्री लहरे , विकासखंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज जी ,डीईओ श्री देवांगन ,मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रुचि विश्वकर्मा , सहायक लेखा अधिकारी अभिषेक तंबोली , उप अभियंता श्रीमती माधुरी शर्मा , संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी श्री साहू , तकनीकी सहायक संजय पटेल , त्रिभुवन प्रसाद , सरपंच श्रीमती राजकुमारी पटेल , उपसरपंच महेंद्र कुमार महिलांगे, सचिव श्रीमती किरण लता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी ,स्कूल शिक्षा विभाग की शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं बच्चे तथा ग्रामवासी विकसित भारत संकल्प यात्रा में सामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश शर्मा व आभार प्रदर्शन सतीश महिलांगें ने किया। तत्पश्चात विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को अन्य ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button