बिलासपुर

रा.से.योजना से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास- संध्या रानी बा

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन 7970083688

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/बिलासपुर@इंडिया09न्यूज:–

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर 23-12-2023 से 29-12-2023 तक शासकीय हाई स्कूल मानिकचौरी में *”नशामुक्त समाज के लिए युवा”* विषय पर आयोजि विशेष शिविर का आज 27-12-2023 पाँचवे दिन बौद्धिक परिचर्चा श्रीमती संध्या रानी बा (प्राचार्य) शासकीय हाई स्कूल मानिकचौरी,

श्री दीपक भोई (सहा.ग्रेड-3), श्री विजय श्रीवास(सहा.ग्रेड-3) सेवानिवृत्त, श्री पूरनचंद भृत्य कर्मचारी,शासकीय हाई स्कूल मानिकचौरी, का आगमन हुआ बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती संध्या रानी बा (प्राचार्य) जी ने मनखे मनखे एक बरोबर का संदेश देने वाकई संत गुरुघासीदास जी के. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के,व युवाओ के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया ततपश्चात प्राचार्य मैडम जी व उनके स्टॉफ का पुष्पगुच्छ, श्रीफल व NSS बैच से किया गया ततपश्चात बा मैमजी ने स्वयमसेवको को शिक्षा,अनुशासन, व रा.से.योजना से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास के गुणरहस्य को बताया,

श्री दीपक भोई जी ने शिक्षा से समाज सेवा करने का संदेश दिया वही विजय श्रीवास जी ने समाज सेवा को ईश्वर की सच्ची सेवा बताया, तो पूरनचंद जी ने युवाओं को नशामुक्त समाज का निर्माता कहा, ततपश्चात कार्यक्रम अधिकारी व शिविर संचालक सुश्री सुनीता कुर्रे जी ने अतिथियों का आभार किया

उक्त कार्यक्रम में श्रीमती संध्या रानी बा (प्राचार्य) शासकीय हाई स्कूल मानिकचौरी,

श्री दीपक भोई (सहा.ग्रेड-3), श्री विजय श्रीवास(सहा.ग्रेड-3) सेवानिवृत्त, श्री पूरनचंद भृत्य कर्मचारी,शासकीय हाई स्कूल मानिकचौरी,

कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे जी, पूनम पाटले, मधु यादव शिविर नायिका, सुर्या बंजारे जमुना पाटले शिविर नायक, अनिकेतकांत,अदिति बंजारे,महिमा यादव, ज्योति टण्डन,ईश्वरी यादव, ओमप्रकाश सोनवानी, निशा,अलका कुर्रे, कुलदीप,सुनील,डीएन, संकर, सुमित,गजेंद्र,काजल चतुर्वेदी, चाँदसुमन,दुर्गा, आरती साहू, आँचल यादव,मुस्कान सोनी,चार्ली घोष, संजना,स्वाति,प्रतिभा, मोनिका, अनामिका, सिमरन बंजारे, इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button