पीएम जनमन योजना : बैगा बिरहोर बसाहटों में बहने लगी विकास की बयार
आयुष्मान कार्ड से मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा
बिलासपुर, 16 जनवरी 2024/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजना पीएम जनमन के तहत कोटा विकासखंड के दूरस्थ गांव खोंगसरा में मेगा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनजातीय समुदाय को मिला। पीएम जनमन योजना के तहत आयोजित शिविर में कुल 43 बैगा व बिरहोर जनजाति के आयुष्मान कार्ड बनाए गए जिनमें से 5 लाभार्थियों को कलेक्टर श्री अवनीश शरण द्वारा प्रतीकात्मक कार्ड प्रदान किया गया।
कोटा में आयोजित शिविर में बैगा जनजाति के जानकी बाई बैगा, चुन्नी बाई बैगा, जातू राम बैगा, अमर सिंह बैगा और राजकुमारी बैगा को कलेक्टर अवनीश शरण ने आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। आयुष्मान कार्ड मिलने से इन बैगा परिवारो में खुशी की लहर है। लाभार्थी अमर सिंह बैगा ने कहा कि शासन द्वारा योजनाओं का लाभ दिये जाने से वे खुश हैं। प्रशासन द्वारा घर बैठे कार्ड दिये जाने के लिए अमर सिंह ने आभार जताया। इसी तरह चुन्नी बाई बैगा और जातू राम बैगा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा की कार्ड मिलने से अब इलाज में उन्हे कोई समस्या नही आयेगी व 5 लाख तक के इलाज की सुविधा उन्हे मिलेगी। सरकार के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी उन्हे नही मिल पाती थी लेकिन गांव में ही शिविर लगने से न केवल उन्हे विभिन्न योजनाओं के बारे में पता चला बल्कि उसका लाभ भी उन्हे आसानी से मिल गया जिससे वे काफी खुश है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के कल्याण की दिशा में एक नई पहल की गई है जिससे शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनजातीय समुदाय को घर बैठे मिल रहा है।