बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक/जांजगीर@इंडिया09न्यूज:–
जांजगीर ,,,,,छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला जांजगीर चांपा के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा किया गया। संघ के प्रांतीय सचिव प्रवीण दूबे एवं जिलाध्यक्ष विशाल वैभव ने बताया कि वर्ष 2024 का लिपिक संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन वित्त मंत्री ओ पी चौधरी के निवास स्थान रायपुर में हुआ, इस अवसर में विशाल वैभव द्वारा जांजगीर चांपा जिले में कार्यरत समस्त लिपिकों की तरफ से नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई, साथ ही ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के लिपिकों की वर्षो से चली आ रही वेतन विसंगति से अवगत कराते हुए लिपिकों के नाम परिवर्तन करते हुए वेतनमान में सुधार करने हेतु आगामी बजट में प्रावधान करने हेतु निवेदन किया गया।। जिसमे वित्त मंत्री जी के द्वारा जल्द ही लिपिकों के वेतन विसंगति का निराकरण किए जाने की बात कही गई। इस अवसर में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी के द्वारा जिला प्रतिनिधियों से जांजगीर चांपा जिले में कलेक्टर रहते हुए अपने पूर्व अनुभव को याद किया गया, सकारात्मक चर्चा के साथ लिपिकों की प्रत्येक समस्याओं का निराकरण किए जाने के संबंध में आश्वाशन दिया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विशाल वैभव सहित प्रांतीय सचिव प्रवीण दूबे, जिला राजस्व अध्यक्ष तनेंद्र सोनी, जिला संगठन सचिव अविनाश खंडेल, जिला मीडिया प्रभारी आशीष राज पाटले उपस्थित रहे।।