बिलासपुर

संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी द्वारा सिकलिंग, थैलीसीमिया, व ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए 50 यूनिट रक्तदान किया गया

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन 7970083688

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/बिलासपुर@इंडिया 09न्यूज:–

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी द्वारा 50 यूनिट रक्तदान किया गया

महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापकगण सहित नियमित विद्यार्थी, व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के नियमित स्वयमसेवको व पचपेड़ी, केंवतरा, टिकरी,पताइडीह, मनवा, मानिकचौरी, ग्राम निवासी ने मिलकर 50 यूनिट रक्तदान किया रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों में- अल्का कुर्रे, निशा खूँटे, आदिति बंजारे, सोनू कुर्रे, विशाल, उदयविकास, त्रिलोचन, सतेंद्र, भोलाराम, सुनील,विजय मधुकर,पवनलाल, समीर टण्डन, सूरजकुमार, पवन कुमार, संदीप, मोंटू, गुलशन सोनी, बसंत कुमार,नविनसिंह,निखिलकुमार, जायसवाल, अनिकेतकान्त, जमुना पाटले, शिशुपाल, प्रदीप पाटले, राहुल यादव, अभिषेक कुमार,

ग्रामीणों में विक्रम, कुमार सिंह, यशपाल, अदिति, साहिल यादव, ओमकुमार, चन्द्रकुमार, चन्द्र सिंह, राजेश कुमार, विक्की कुमार पाटले, यशपाल रॉय, किशोर, कुमार यादव, राहुल, हेमंत कुमार, ओमप्रकाश, तुलसी विनोद, ने रक्तदान किया

प्राध्यापको में

महाविद्यालय के प्राचार्य- डॉ. आर.के.जायसी, श्री योगेश कैवर्त, परमजीत सिंह कुर्रे ने रक्तदान किया और लोगो को रक्तदान के फायदे के भरे में बताकर उन्हें रक्तदान करने के लाइट प्रेरित किया गया रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र, हैलमेट, हैडफोन, फल व जूस देकर उनका सम्मान किया गयाउ क्त दिवस में

डॉ.आर.के.जायसी प्राचार्य, डॉ. पी.सी.जायसी, अध्यक्ष महाविद्यालय प्रबंधन समिति, वरिष्ठ लेखापाल – श्री राधेश्याम पाटले, श्री रजनीकांत कुर्रे सहायक ग्रेड-2 श्री दुजराम कुर्रे, श्री फेकू सिंह पाटले, डी. के. पाटले,श्री शनिकुमार बर्मन, श्री अशोक पाटेकर, श्री आरजूकान्त, श्री परमजीत सिंह कुर्रे, श्री योगेश कैवर्त,श्री कन्हैया मधुकर, श्री एच ध्रुव, सुश्री सुनीता कुर्रे -राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी,

श्रीमती ऐश्वर्यालक्ष्मी, श्रीमती संध्या कश्यप, श्रीमती रिशु अग्रवाल, श्रीमती शालिनी कर्मकार, श्रीमती दुर्गा साहू, सुश्री मोना, सुश्री ममता कैवर्त, श्री बसंत कुमार इत्यादि महाविद्यालय के प्राध्यापकगण सहित महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही उपस्थित रहे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button