बिलासपुर

संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी में सम्पन्न हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना *”बी” प्रमाण-पत्र की परीक्षा

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन 7970083688

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/मस्तूरी@इंडिया09 न्यूज़:–

दिनाँक- 23/01/2023

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध

संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.के.जायसी के संरक्षण में

*”बी” प्रमाण पत्र परीक्षा सत्र- 2023 -24* आयोजित हुई

जिसमें वाह्य पर्यवेक्षक के रूप में

*सम्मनीय श्रीमती कांति अंचल जी जिला- संगठक, जिला-बिलासपुर (छ. ग.)* रही । जिनके मार्गदर्शन में परीक्षा सम्पन्न व सफल हुआ उक्त परीक्षा में महाविद्यालय में नियमित अध्ययन कर रहे तथा रा.से.यो. इकाई में नियमित दो वर्ष पूर्ण करते हुए महाविद्यालय इकाई से संचालित नियमित दैनिक गतिविधियों में सहभागिता निभाने वाले व सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग लेने वाले 47 स्वयं सेवकों के चयन किया गया था जिसमें कुल 38 स्वयं सेवक उपस्थित रहे । उपरोक्त परीक्षा में श्रीमती कांति अंचल जिला संगठक जिला-बिलासपुर, सुश्री सुनीता कुर्रे-कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, सहित वरिष्ठ स्वयं सेवक- सुर्या बंजारे, ओमप्रकाश सोनवानी, भोलाराम नायक, बसंत रात्रे सहित

“बी” प्रमाण – पत्र परीक्षार्थी स्वयं सेवक-सिमरन बंजारे -बी. ए. द्वितीय वर्ष, निशा खुटे-बी. ए. द्वितीय वर्ष,अदिती बंजारे-बी. एस.सी. द्वितीय वर्ष, सतेन्द्र सोनी बी.सी.ए. अंतिम वर्ष, त्रिलोचन सिन्हा बी.सी.ए. अंतिम वर्ष, उदयविकास बी ए द्वितीय वर्ष,

आदित्य

सूर्यकांत पाटले बी.सी.ए. अंतिम वर्ष

सुरेन्द्र कुमार बी एस सी द्वितीय वर्ष

नंद कुमार बी एस सी द्वितीय वर्ष धनकुमार जोगी, सुमित कुमार -बी. एस.सी. द्वितीय वर्ष,

मोनिका खुटे-बी. एस.सी. द्वितीय वर्ष, चार्ली घोश-बी. एस.सी. द्वितीय वर्ष, निकिता-बी. ए. अंतिम वर्ष, संजना डी.एड. प्रथम वर्ष, प्रतिभा राय-बी. ए. द्वितीय वर्ष,अनामिका-बी. एस.सी. द्वितीय वर्ष,अल्का कुर्रे-बी. एस.सी. द्वितीय वर्ष, स्वाती बंजारे

महिमा यादव-बी. ए. द्वितीय वर्ष,दुर्गा केवट-बी. ए. द्वितीय वर्ष,

अनिकेत कांत पी.जी.डी. सी.ए., तरुण कुमार-बी. ए. द्वितीय वर्ष, समीर कुमार-बी. ए. द्वितीय वर्ष, पिंकी घृतलहरे-बी. ए. द्वितीय वर्ष, पल्लवी-बी. ए. द्वितीय वर्ष,

दीपमाला-बी. ए. द्वितीय वर्ष,

संगीता-बी. ए. द्वितीय वर्ष, रजनी जोगी-बी. ए. द्वितीय वर्ष, सुष्मिता- डी.एल.एड.अंतिम वर्ष, अंजली भार्गव डी.एल.एड.अंतिम वर्ष,

पीताम्बर साहू-बीएड अंतिम वर्ष

धन कुमार-बीएड अंतिम वर्ष

चन्दन कुमार-बीएड अंतिम वर्ष

चांदसुमन बी-प्रथम वर्ष (+ए सर्टिफिकेट)

शंकर पटेल बी एस सी द्वितीय वर्ष इत्यादि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button