उदयपुर: उदयपुर से फर्जी आईपीएस का एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक लोगों में धौंस ज़माने फर्ज़ी आईपीएस बन गया. आईपीएस बनने की झूठी कहानी सुनका कर गांववालों और पुलिस अधिकारीयों से खूब सम्मानित भी हुआ. इन सब के बीच युवक ने सगाई भी कर ली. बीते शनिवार को पुलिस ने इस फ़र्ज़ी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया हैं. बताया जा रहा है कि युवक बीते डेढ़ साल से फर्ज़ी आईपीएस बनकर सबको मुर्ख बना रहा था. लेकिन उसकी एक गलती ने पुरे मामले का पर्दाफाश कर दिया.एक समाचार पत्र के मुताबिक, युवक अपने होने वाले साले और समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ उदयपुर घूमने पहुंचा था. तभी सर्किट हाउस के मैनेजर ने उसकी एक गलती पकड़ ली. मैनेजर ने इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को सैल्यूट करने को कहा, युवक ने जैसे ही बाएं हाथसे सैल्यूट किया उसकी चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की. साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट भी छान मारे. पुलिस इस फर्ज़ी आईपीएस की प्रोफाइल देखकर दंग रह गई. उसने कई यू-ट्यूब चैनल को फर्जी इंटरव्यू भी दिए है.
गिरफ्तार युवक ने गांव और परिवार के लोगों को ये भी बताया था कि, उसकी राज्य पुलिस और इनकम टैक्स में क्लर्क की नौकरी लगी है, जबकि ये बात भी झूठ निकली. गांव और परिवार के लोग यही समझ रहे थे कि दोनों सरकारी नौकरी छोड़ कर उसने यूपीएससी की परीक्षा पास की है. एक साल पहले उसने सगाई की थी. पूछताछ में सामने आया कि यहां भी उसने लड़की वालों को झूठी जानकारी दी. पुलिस ने इस फ़र्ज़ी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया हैं.