मस्तूरी थाना में हो रही जम कर उगाही सामने आया वीडियो पढ़े पूरी खबर
जनपद मस्तूरी : मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिर्री निवासी रमेश साहू पहले शराब बेचता था उस दौरान मस्तूरी थाने में पदस्थ आरक्षक महिलांगें एवं मांड्रे सहित अन्य स्टाफ को हर महीना शराब बेचने के एवज में मोटी रकम देता रहा और अब जैसे रमेश साहू बता रहा है कि वे शराब बेचने का धंधा बंद कर दिया है। 06 फरवरी 24 को रमेश साहू के पुत्र राहुल का जन्म दिन था। राहुल अपना जन्मदिन मनाने मस्तूरी शराब दुकान से चार पाव शराब लेकर अपने घर जा रहा था कि मस्तूरी पुलिस पकड़ लिया और दलाल के माध्यम से अच्छी खासी रकम वसूली कर उसे छोड़ दिया। राहुल के पिता रमेश साहू को इसकी जानकारी मिला तो वे थाने पहुंचकर थाना परिसर में पुलिस वालों पर जमकर भड़ास निकला और बोला की आप लोग किस बात का मेरे लड़के से पैसे लिए चार पांच पाव तो कोई भी ले जा सकता है आप पुलिस वाले किस आधार पर पैसे लिए अगर थाने का सीसीटीवी चालू होगा तो उसमें भी इस करतूत का पर्दाफाश हो सकता है। रमेश साहू का जुबानी आप खुद सुनिए। जिनका नाम उल्लेख है वहीं पुलिस वाले आज इस मामले में संलिप्त थे।