विरुधुनगर: तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के मुथुसाम्यपुरम गांव में शनिवार को पटाखा बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से पांच महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने आज बताया कि विनर फायरवर्क्स फैक्ट्री में आज दोपहर अचानक आग लग गई। उस दौरान श्रमिक पटाखे बनाने में जुटे हुए थे। देखते ही देखते आग धमाके साथ बढ़ती गयी और चार गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया, जहां भारी मात्रा में तैयार पटाखों और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का भंडार रखा हुआ था।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रासायनिक पदार्थों के कारण आग लगी। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और कई अन्य रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही सत्तूर, वेम्बाकोट्टई और शिवकाशी से मौके पर पहुंचें दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को सत्तूर और शिवकाशी के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस और राजस्व अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों की निगरानी की। इस घटना से सम्बन्धित मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी है।