मस्तूरी विधानसभा के गांवों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा
विधायक लहरिया के प्रयास से करोड़ों रुपये की राशि बजट में शामिल
मस्तूरी – विधायक दिलीप लहरिया के प्रयास से मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए सिंचाई के लिए एवं सड़क निर्माण के लिए 92 करोड़ 34 लाख रूपये बजट 2024-25 में शामिल किया गया है।
जिसमें सोन से सरारा नाला उन्नयन एवं पुनर्निमाण, खारंग जलाशय की कौड़िया शाखा नहर मरम्मत एवं लाइनिंग कार्य, खारंग जलाशय के देवगांव शाखा नहर मरम्मत पक्के कार्यों का जीर्णोद्वार एवं लाइनिंग कार्य, खारंग जलाशय की पंधी माइनर, सीपत माइनर, खजरी माइनर के पक्के कार्यों के जीर्णोद्वार एवं लाइनिंग कार्य, खारंग जलाशय के रिस्दा शाखा का जीर्णोद्वार, खारंग जलाशय के कौड़िया शाखा नहर
दवनडीह माइनर का जीर्णोद्वार कार्य, पोड़ी शाखा नहर का जीर्णोद्वार कार्य कराया जाएगा।
इसी प्रकार नरगोड़ा जलाशय शाखा नहर का जीर्णोद्वार कार्य, शिवनाथ नदी के बांई तट पर वृहद उद्वहन सिंचाई परियोजना का ‘निर्माण कार्य, रामावतार जलाशय पाराघाट फिडर केनाल, खाड़ा तालाब का उन्नयन कार्य, मड़ई
तालाब का उन्नयन कार्य, देवगांव व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य एवं नहर लाइनिंग का जीर्णोद्वार कार्य, दो मुंहानी एनीकट के अप स्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम में बैंक फ्लोर प्रोटेक्शन एप्रोच रोड कार्य, तेंदुआ एनीकट, दवनडीह एनीकट, दर्राभाठा एनीकट, खारंग जलाशय अंतर्गत सोन परसोरी तक बाई तट पर मुख्य नहर मार्ग का डामरीकरण, आमाकोनी नहर का उन्नयन एवं लाईनिंग कार्य, मल्हार वितरक नहर का उन्नयन एवं लाइनिंग कार्य, मानिकचौरी वितरक नहर का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, खारंग जलाशय के अंतर्गत केवतरा से बिल्हा तक खारंग तट नहर मार्ग का डामरीकरण कार्य के लिए राशि स्वीकृत की गई है।