कबीरधाम। जिले में चिल्फी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से 334 किलो गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान यह कार्रवाई की है।
पुलिस सोमवार को बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान UP 82- T 1127 नंबर की ट्रक को चेक पोस्ट पर रोका गया। जिसमें ज्वार, तुअर दाल का छिल्का भरा हुआ था। पूछताछ में ड्राइवर ने माल ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाने की बात कही। पुलिस को ट्रक ड्राइवर की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। इसलिए ट्रक में भरे माल के चेकिंग की गई, तो उनके बीच 13 बोरियों में गांजा मिला। जिसका वजन 334 किलोग्राम पाया गया। अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपए हैं।
पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने अपना नाम शमीम बताया है, जो उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मैनपुरी का रहने वाला है। गांजा ओडिशा से यूपी ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।