विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के तहत सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम
मुंगेली नाका मैदान में जिला स्तरीय समारोह
प्रधानमंत्री लाभार्थियों से करेंगे सीधा संवाद
बिलासपुर, 23 फरवरी 2024/विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शनिवार 24 फरवरी को सवेरे 10 बजे से जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीसी के जरिए समारोह में शामिल होकर जिले की कुछ लाभार्थियों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम से जुड़ी तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला स्तरीय समारोह मुंगेली नाका चैक मैदान पर होगा। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम बहतराई इण्डोर स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इसी प्रकार बिल्हा विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम मण्डी परिसर बिल्हा, कोटा में डीकेपी हाई स्कूल मैदान, मस्तुरी में हाई स्कूल मैदान खैरा (जयरामनगर) तथा तखतपुर में मण्डी प्रांगण में आयोजित किया गया है। विकसित भारत योजना के अंतर्गत समारोह में स्टाल भी लगाये गये हैं। योजनाओं की उपलब्धियों के साथ छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। मुख्य मंच पर एलईडी टीव्ही के जरिए प्रधानमंत्री के सम्बोधन का लाईव्ह प्रसारण देखा जा सकेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, उद्योग विभाग, खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आधार अपडेशन और उज्ज्वला योजना के स्टाल लगाए जाएंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी इस कार्यक्रम में जुटेंगे। जनसम्पर्क विभाग द्वारा भी मुंगेली नाका मैदान में विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ की थीम पर आधारित खूबसूरत प्रदर्शनी सजायी गई है।