भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीयन 22 मार्च तक
बिलासपुर – भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 13 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 तक है। जिसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल ऑफिस असिस्टेंटए ट्रैडमैन, महिला सैन्य पुलिस और नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी. के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी का अनिवार्य योग्यता पदवार 8वीं, 10वीं, 12वीं होना आवश्यक है। इस भर्ती रैली में सम्मिलित होने हेतु आवेदकों ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in में करना अनिवार्य है।
शासन के निर्देशानुसार भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदाय करने हेतु व्हाट्सअप ग्रुप तैयार किया गया है। अधिक से अधिक आवेदक इस वाट्सअप ग्रुप में जुड़े, इसके लिये अपील की गई है। शासन द्वारा बिलासपुर जिले में 2000 पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय कोनी बिलासपुर में आकर पंजीयन करा सकते है अथवा च्वाईस सेंटर के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते है। आवेदक का जन्मतिथि 01 अक्टूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 के बीच होना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिये सेना भर्ती कार्यालय रायपुर का दूरभाष क्रमांक 0771-2965212, 0771-2965213 एवं जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-260130, 7415820442, 9685647824 में संपर्क कर सकते हैं।