कमिश्नर कार्यालय में सेवानिवृत्ति पर कर्मचारियों को दी गई बिदाई
पीपीओ मिलने से कर्मचारी हुए गदगद
बिलासपुर, संभागायुक्त कार्यालय में 2 कर्मचारियों को बिदाई दी गई। कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने संवेदनशील पहल करते हुए कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन पत्र सौंपा। बिदाई के दिन ही पेंशन प्राधिकार और उपादान भुगतान आदेश प्रति मिलने से कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे। रसोईया और रीडर के पद पर ये कर्मचारी विगत 40 वर्षों से शासकीय सेवा मंे कार्यरत रहे।
संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित बिदाई समारोह में श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि 40 वर्षों की शासकीय सेवा से बिदाई एक भावुक करने वाला क्षण है। उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी (रीडर) श्री रमाकांत गोस्वामी और श्रीमती गणेशी बाई (रसोईया) को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर कर्मचारियों को शाॅल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को पेंशन प्राधिकार और उपादान भुगतान आदेश प्रति भी सौंपा। समारोह में कर्मचारियों ने अपने अनुभव और संस्मरण साझा किए। सेवानिवृत्ति के दिन ही पीपीओ मिलने से कर्मचारी गदगद है। उन्होंने कहा कि बिदाई के दिन ही पीपीओ मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के निर्देश पर यह संभव हुआ। कर्मचारियों ने संभागायुक्त का आभार व्यक्त किया। दोनों ही कर्मचारियों ने शासकीय सेवा में अपने जीवन के 40 वर्ष दिए हैं। श्रीमती गणेशी बाई ने कमिश्नर बंगले में रसोईया के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं।