छत्तीसगढ़

जिला मेजिस्ट्रेस यशवंत सारथी जी के द्वारा राजेश खूंटे को NSS का C प्रमाण मिला

विवेक टंडन 7970083688

 

आज रामबाई कन्हैया लाल साहू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय हसौद में विधिक साक्षरता शिविर के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमे महिलाओं के हक अधिकार और जीवन में शोषण अत्याचार करने वाले अपराधियों के बारे में विशेष जानकारी दिए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्मानीय श्री यशवंत कुमार सारथी जी ,

अध्यक्षता कर रही हमारे प्राचार्य महोदया श्रीमती डॉक्टर अल्का साहू जी, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी सहा.प्रा. पीतांबर राय जी , सहा. प्रा. अजय जायसवाल जी, सहा.प्रा. मुकेश परमार जी सहा.प्रा. संतोष भारद्वाज जी, प्रो.रिपेंद्र साहू जी और समस्त सीनियर छात्र छात्राएं एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राएं– खेमराज कश्यप दीपक वारे, मोनेन्द्र कुर्रे , कीर्तन भारद्वाज,नीतीश खूंटे, और कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे ।

संदीप कश्यप की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button