मंदिर निर्माण से सात जन्मों का पुण्य मिलता है -त्रिलोक चंद्र श्रीवास
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कोनी में श्री राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हुआ) मंदिर निर्माण करने, देवालय में पूजा करने, देवता के ऊपर आस्था और सेवा करने से जीव को सात जन्मों का पुण्य प्राप्त होता है, आज अत्यंत पुण्य अवसर है, आज देवाधिदेव महादेव और शक्ति के मिलन का पर्व महाशिवरात्रि है, इस अवसर पर भगवान श्री राम परिवार मंदिर का भूमि पूजन होना एक अत्यंत पुण्य कार्य है, हम सब लोगों के जन्म जन्मांतर का पुण्य था ,जो आज हम इसके साक्षी बन रहे हैं, यह बातें लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि. व.एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज नगर पालिका निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर के अंतर्गत पुलिस थाना कोनी के पास स्थित मोहल्ले में मंदिर निर्माण भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किया, इस अवसर पर श्री जगदेव यादव ,श्री जनक पांडे राजू ,श्री फूलचंद सारथी श्री राहुल श्रीवास श्रीमती राजन पटेल श्रीमती शारदा पटेल श्रीमती आरती श्रीमती प्रभा तिवारी श्री प्रकाश लोधी श्री नीनी लोधी श्री राम पटेल श्री बालू राम श्री कांति केवट मंजू केवट रामायण टीकाराम सांगू राम पटेल पार्थ आशीष यादव मोंटी मनोज पटेल गरीबदास मानिकपुरी कमरुष लोधी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थेl