लाखो का आहरण करने के बाद सरपंच ने नहीं कराया काम
कुकुरदीकेरा के उप सरपंच और पंच ने एसडीएम के समक्ष किया खुलासा
मस्तूरी जनपद के ग्राम कुकुरदी केरा के सरपंच महेंद्र कुमार सेन ने ग्राम पंचायत में निर्माण करने के नाम पर लाखों रुपए का आहरण किया लेकिन कहीं पर कोई काम नहीं कराया है इसकी शिकायत उप सरपंच और पंच ने मस्तूरी के
अनु विभागीयअधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से करते हुए तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है अधिकारियों को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि सरपंच महेंद्र कुमार सेन के पदभार ग्रहण करने के बाद ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक नहीं की जाती है बिना ग्राम सभा की बैठक के राशि का आहरण किया गया जिसकी जानकारी भी नहीं दी जाती है ग्राम पंचायत में डीएमएफ मद से सामुदायिक भवन का निर्माण महामाया भवन की मरम्मत गणेश चौक के पास रंगमंच के कार्य करने थे लेकिन उसका निर्माण कार्य भी प्रारंभ नहीं हुआ है वही पूर्व वित्तीय वर्ष 2021,,2022 में भी अतिरिक्त कक्ष निर्माण स्कूल मरम्मत कार्य
हैंड पंप निर्माण कार्य भी प्रारम्भ नहीं किया गया गौठान में वर्मीटेंक मे सेड निर्माण कार्य के लिए 1लाख 6हजार प्रथम किस्त की राशि आहरण हुयी लेकिन निर्माण कार्य घटिया स्तर का होने के कारण आंधी तूफान में सेड निर्माण ध्वस्त हो गया वही हरदी में ठोस एवं तरल अपशिस्ट प्रबंधन कार्य कुकुर्दी केरा में ठोस एवं तरल अपशिस्ट प्रबंधन निर्माण कार्य हरदी मे सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य स्वीकृत करने के साथ और ले आउट देने के बाद भी आगे नहीं बढ़ने से विकास कार्य रुका पड़ा है इसमें ग्राम पंचायत के विकास मे बाधा उत्पन्न हो रहा है
और ग्रामीण दीनदयाल पटेल रामशिंग यादव पंच चेतन कुमार ने कहा कि 2020.21 में मुख्य मार्ग से मनहरण यादव सीसी रोड बनाने के लिए गिट्टी रेती भी गिरा चुके थे लेकिन उसको भी उठा कर ले गए सरपंच फोटो के माध्यम से इस सड़क को भी देख सकते हैं
सरपंच सचिव ने दिया शपथ पत्र ग्राम कुकुरदीकेरा के सरपंच महेंद्र कुमार सेन और सचिव रामबाबू गेंदले ने अधिकारियों के समक्ष शपथ पत्र दिया है जिसमें उन्होंने शान द्वारा स्वीकृति के किए गए अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य स्कूल मरम्मत कार्य गोटन में वर्मी टैंक सेड निर्माण कार्य हैंड पंप मरम्मत कार्य स्टेशनरी सामुदायिक भवन हरदी गणेश चौक रंगमंच ठोस एवं तरल अपशिस्ट प्रबंधन कार्य व कार्य एक माह में कार्य पूरा करने को कहा है