मस्तुरी क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं और पत्रकारों ने मिलकर मनाया होली मिलन समारोह
मस्तुरी क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं सहित स्थानीय पत्रकार सहित बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार भी हुए शामिल
बिलासपुर : मस्तुरी क्षेत्र के पत्रकार और कांग्रेस नेताओ ने होली मिलन समारोह मे एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर होली उत्सव मनाया इस कार्यक्रम में बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार सहित मस्तुरी-सीपत क्षेत्र के पत्रकार व कांग्रेस नेताओ ने शिरकत की|
होली मिलन समारोह मे वरिष्ठ पत्रकार की ओर से महेश कुमार तिवारी ने कहा की सबसे पहले मैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र रॉय जी को धन्यवाद प्रेषित कर्ता हूं,जिनके मार्गदर्शन में प्रति वर्ष होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं और सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर होली मिलन समारोह में शामिल होकर खास बनाते हैं|
वरिष्ठ पत्रकार महेश कुमार तिवारी ने कहा कि आज की पत्रकारिता काफी कठिन दौर से गुजर रहा हैं, ऐसे चुनौती भरा सफर मे हम सब को एकजुट होकर चलने की आवश्यकता की जरूरत है,वर्तमान में आचार संहिता भी लगा हुआ हैं अगले महीने से लोकसभा चुनाव हैं जिसमे हम सब व्यस्त हो जाएंगे और जिम्मेदारी भी बड़ जाएगी,साथ आंचलिक पत्रकार को पत्रकारिता जगत का सबसे महत्वपूर्ण और रिस्क भरा कार्य बताया,उक्त अवसर के संबंध में श्री तिवारी ने बताया की आज हम सब होली मिलन समारोह में शामिल हुए ये बहुत ही गर्व की बात है,इसके लिए होली पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी के अध्यक्ष नागेंद्र रॉय ने अपने उद्बोधन में कहा कि रंगो का त्यौहार होली के पावन अवसर पर उपस्थित लोगो और पत्रकार बंधुओ को शुभकामनाएं दिए, चुनौती भरा सफर केवल पत्रकारों के लिए ही नहीं बल्कि हम जनप्रतिनिधियों का भी जीवन काफी संघर्ष भरा हुआ हैं,आप और हम सबको एकजुट होकर क्षेत्र के मुद्दो और विकास के लिए कदम से कदम मिला कर चलने की आवश्यकता है,खास तौर पर उन्होंने कहा की हमारे मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र मे जिस तरह से कल कारखाने की लगातार वृद्धि हो रही हैं जिसके लिए सबको सजग रहने की आवश्यकता है ।हम किसी भी उद्योग का विरोध नही कर रहे बल्कि हम सबको एकजुट होकर गांव गाव के लोगो को इन कंपनियों की वास्तविकता भी बताने और जानने की जरूरत है।
श्री नागेन्द्र राय ने कहा कि ये सब कंपनियों के आने के बाद क्षेत्र का पर्यावरण का क्या हाल होगा,क्षेत्र के बेरोजगारों को कैसे किस तरह से रोजगार मुहैया कराएंगे किसान अपना खुद का जमीन उद्योगपतियों को बेचकर क्या हासिल करेंगे,हॉस्पिटल,स्कूल,खेल मैदान निस्तारी के तालाब,रोड का निर्माण कैसे और किस तरह करेंगे इन सभी मुद्दों पर हम सब मिलकर जनता जनार्दन तक वास्तविक जानकारी का प्रचार -प्रसार करे और लोगो तक पहुंचाए उसके बाद श्री रॉय ने होली के शुभ अवसर पर सबको बधाई और शुभकामनाएं दिए।जिसके पश्चात कांग्रेस नेता देव चंद्राकर ने समस्त जनप्रतिनिधियों,पत्रकार गण को होली के पावन अवसर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देकर आभार व्यक्त किए| उक्त अवसर पर मस्तुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र रॉय,देव चंद्राकर,गोलू महराज,प्रशांत बंजारे, सुमित विश्वकर्मा,निर्भय दास,वरिष्ठ पत्रकार महेश कुमार तिवारी, विनोद सिंह, डीपी गोस्वामी, उदय सिंह, संजय निषाद, सूर्यप्रकाश सूर्यकांत,चंद्र कांत कुपेंद्र,रूपचंद रॉय, अमर यादव, सोनू टंडन, ओम गोस्वामी, मनीष यादव,सहित भारी संख्या मे जनप्रतिनिधि एवम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे और कार्यक्रम को यादगार बनाया।