बिलासपुर : जिले के मसूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाराघाट में संचालित राशि स्टील एंड पावर प्लांट प्रबंधन लगातार अपनी मनमानी कर रही है जिसे क्षेत्रवासी परेशान हैं यहां तक की क्षेत्रवासी ने जिला प्रशासन से उक्त प्लांट प्रबंधन की शिकायत भी कई बार कर बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे क्षेत्र वासियों को लग रहे हैं कि संबंधित विभाग प्लांट प्रबंधन के सामने नतमस्तक हो चुके हैं जिसका कोई जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता यही वजह है की राशि पावर प्लांट प्रबंधन कई अनियमिताओं को अंजाम दे रहा है और लाभ अर्जित कर रहा है
नदी में छोड़ा जा रहा जहरीला पानी
क्षेत्र वासियों को सबसे अधिक प्लांट से छोड़े जाने वाले जहरीले पानी से समस्या हो रही है जिसे सीधे लीलागर नदी मैं छोड़ जा रहा है यही वजह है कि जीवन दाहिनी नदी भी जहरीली हो रही है ना तो पर्यावरण विभाग कोई कार्यवाही कर रहा ना स्थानीय प्रशासन जिस क्षेत्र वासियों को अब चिंता सताने लगी है कि कहीं यही जहरीला पानी उनके जल स्रोतों को भी दूषित न कर दे
बिना अनुमति के कोल का भंडारण
ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की है कि बड़ी मात्रा में अवैध रूप से कोयले का भंडारण कर रहा है जो कि बिना अनुमति लिए ही किया जा रहा है मामलों में ग्राम पंचायत में भी अनुमति देने से इनकार कर आपत्ति जताई है बावजूद इसके प्लांट प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है और संबंधित विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं जिसका खामी आज क्षेत्र वासियों को वायु प्रदूषण के रूप में दस्त के रूप में भुगतना पड़ रहा है
भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क हुई जर्जर
क्षेत्रवासी ने जयरामनगर से लेकर पराघाट तक बनी प्रधानमंत्री सड़क योजना की रोड की जर्जर होने के पीछे भी दोषी बताया है जिन्होंने बताया कि उक्त सड़क सामान्य वाहनों के यातायात के लिए बनाई गई है लेकिन उसमें कई टन वजनी भारी वाहनों को दौड़ी जा रहा है जिसे पूरी सड़क जर्जर होकर ध्वस्त हो चुकी है वहीं भारी वाहन की वजह से हमेशा सड़क हादसे भी हो रहे हैं जिसकी चपेट में आ चुके कई ग्रामीण अपनी जान गंवा चुके हैं.