बिलासपुर : मेरे पुत्र शिव प्रसाद लहरिया को जबरदस्ती झूठ के आरोप में चौकी मल्हार थाना मस्तूरी बिलासपुर के पुलिस अभिजीत कुर्रे के द्वारा अवैध शराब जप्ति के प्रकरण में फसाया जा रहा है जो की पूरी क्षेत्र से अभिजीत खुले अवैध शराब बेचने वालों से वसूली करता रहता है जिसे मेरे पुत्र के द्वारा पूर्व में उनका मना भी किया गया था जिसके व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के लिए हमारे ऊपर आए दिन कुछ ना कुछ आरोप प्रत्यारोप लगाकर परेशान किया जाता है जबकि अभिजीत कुर्रे हमारे स्थानी पुलिस कर्मी है जो कि हमारे ग्राम पंचायत के ही रहने वाला है इसलिए यहां के ग्रामीण लोगों से व्यक्तिगत जाना पहचाना होने का और भी उन्हें फायदा उठाते हैं और सभी लोगों से अवैध उगाही करते रहते हैं पूरे मल्हार चौकी क्षेत्र में शराब व गंज की बिक्री उनके वह उनके सहकर्मी अधिकारियों की राजामंदी से पूरे क्षेत्र में अवैध शराब हुआ गंज की बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा है तथा अधिकतर मामला न्यायालय तक नहीं पहुंचाया जाता क्योंकि वही लेनदेन का मामला पुलिस लोगों के द्वारा निपटारा किया जाता है यह कि मेरे साथ भी ₹40000 की मांग अभिजीत कुर्रे के द्वारा किया जा रहा था किंतु मैं निर्धन हूं जिस कारण वह मेरे पुत्र को झूठे अवैध शराब की बिक्री के लिए फसाया गया है मेरे पुत्र के विरुद्ध आज तक किसी भी थाने में अवैध शराब बिक्री एवं अन्य प्रकरण दर्ज नहीं है मेरे पुत्र को विश्वास हुआ अभिजीत कुर्रे को सामाजिक रंजिस के चलते झूठा फसाया गया है
Check Also
Close