छत्तीसगढ़

दुर्ग बस हादसे की बड़ी वजह आई सामने-मृतकों के परिवार को 10-10 लाख की मिलेगी आर्थिक मदद

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत कुम्हारी इलाके में 9 अप्रैल की रात एक बस अनियंत्रित होकर खदान में गिर गई। जिससे बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई। 16 गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की बड़ी वजह सामने आई है, जो कहीं न कहीं कंपनी प्रबंधन की लापरवाही हो सकती है। मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई लोगों ने दुख जताया है और हादसे में हताहत लोगों के परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

डिस्टलरी प्लांट के 40 कर्मचारियों को लेकर जा रही बस गिरी 50 फीट गहरी खदान में, 12 की मौत
दुर्ग जिले में केडिया डिस्टलरी का प्लांट लगा है। मंगलवार को वहां के 40 कर्मचारियों को लेकर एक बस कुम्हारी से भिलाई लौट रही थी।  रात करीब 9.00 बजे जब बस खपरी रोड से गुजर रही थी। उसी दौरान
बस अचानक से अनियंत्रित होकर मुरुम खदान में  50 फीट नीचे गिर गई। दुर्ग जिला कलेक्टर ऋृचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि दुर्ग में श्रमिकों से भरी बस खाई में पलट गई। जिसमें 12 यात्रियों की मौत हो गई है। 16 गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से 12 लोगों की हालत ज्यादा सीरियस होने की वजह से रायपुर एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतकों के नाम

  1. शुभम पटेल पुत्र मदल पटेल
  2. सत्य निशा पत्नी अभय
  3. पुष्पा देवी पत्नी फूलचरण
  4. परमानंद तिवारी
  5. कौशल्या वृद्धाश्रम
  6. त्रिभुवन पांडेय
  7. मनोज ध्रुव
  8. विधु भाई पटेल
  9. कृष्णा
  10. राम बिहारी यादव
  11. कमलेश देश लहरे
  12. अमित सिन्हा

घायलों के नाम 

  1. बस ड्राइवर गुरमुख सिंह
  2. देवेंद्र सिंह
  3. रमेश यादव
  4.  ऊषा साहू
  5. निर्मल सिंह
  6. मोनिका
  7. रुमीला
  8. कुंती
  9. अख्तरीक एवजा
  10. व अन्य

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, ‘बस में नहीं थी लाइट, दोषियों पर करेंगे सख्त कार्रवाई’
घायलों से मिलने के लिए रायपुर एम्स में डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे। वहां उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत करके सभी का बेहतर इलाज करने को कहा। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी तक जो जानकारी सामने आई हैं, उसके तहत बस में हेडलाइट नहीं जल रही थी। जिसकी वजह से ड्राइवर को रास्ता नहीं दिखा और यह दर्दनाक हादसा हो गया। बाकी जांच जोने के बाद दोषियों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा व 1 सदस्य को नौकरी देगी कंपनी
इस हादसे के बाद केडिया डिस्टलरी कंपनी के मालिकों ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक् सहायता और घर के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलाें के इलाज का पूरा खर्च उठाने का जिम्म भी कंपनी ने लिया है।

PM मोदी, CM साव ने जताया दुख, हरसंभव मदद का आश्वासन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X हैंडल पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुए बस हादसे का अत्यन्त्य दुख है। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X हैंडल पर पोस्ट किया कि दुर्ग में कुम्हारी के पास एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त हाेने की खबर से मुझे दुख हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button