रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोगों को भीषण गर्मी, तेज धूप व उमस से राहत मिली है। सुबह तेज आंधी के साथ कुछ इलाके में ओले गिरे और गरज के साथ बारिश भी हुई है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में तेज-आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई थी।
मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, भाटापारा-बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत अन्य कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।