नई दिल्ली : देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के बीच मई महीने के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों को राहत दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपए की कटौती की है। कीमतों में कटौती के बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1745.50 रुपए हो गई है। देशभर में नई कीमत आज यानी 1 मई से लागू हो गई हैं। पिछले महीने भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों कमर्शियल सिलेंडर में कटौती की थी और दाम एक अप्रैल को 30.50 रुपए घटाए गए थे। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इससे पहले मार्च में 25.5 रुपए और फरवरी में 14 रुपए की बढ़ोतरी की थी, जबकि 1 जनवरी को कीमत में 1.5 रुपए की मामूली कमी की गई थी
अब इन कीमतों में मिलेगा कमर्शियल सिलेंडर
कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 19 रुपए कम होने के बाद दिल्ली में 1745.50 रुपए हो गई है। इससे पहले दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपए थी। कटौती के बाद कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1859 रुपए हो गई है। मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर 1698.50 रुपए और चेन्नई में 1911 रुपए में मिलेगा।
घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में नहीं किया गया कोई बदलाव
19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत कम की गई है, लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाला 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 803 रुपए है। वहीं, उज्ज्वला के लाभार्थियों को 14.2 किलो वाला सिलेंडर 603 रुपए में मिल रहा है।