बिलासपुर

संत जोसेफ स्कूल के विवादित जमीन 12 जून को पुन: होगा जमीन का सीमांकन, अनावेदको की अनुपथिति पर राजस्व विभाग करे कार्यवाही विवादित जमीन के पूर्व में सीमांकन करने पहुचे राजस्व विभाग के समक्ष उपथित नहीं हुए दोनों अनावेदक

संपादक चन्द्रकांत कुपेन्द्र

संत जोसेफ स्कूल के विवादित जमीन 12 जून को पुन: होगा जमीन का सीमांकन, अनावेदको की अनुपथिति पर राजस्व विभाग करे कार्यवाही

विवादित जमीन के पूर्व में सीमांकन करने पहुचे राजस्व विभाग के समक्ष उपथित नहीं हुए दोनों अनावेदक

मस्तुरी : जयरामनगर स्थित संत जोसेफ स्कूल की विवादित जमीन का उच्च न्यायालय के आदेश पर 6 जून को सीमांकन करने राजस्व अधिकारी मौके पर पहुचे मगर दोनों की अनावेदक जमीन के सीमांकन दौरान अनुपस्थित रहे, अनावेदक जीवनलाल कैवर्त ने अस्पताल में भर्ती होना बताया वही नरेंद्र कुमार चौहान क्षेत्र से बाहर होने की जानकारी दी जबकि दोनों ही अनावेदको को सीमांकन की तिथि की जानकारी पूर्व में ही दे दिया था मगर सीमांकन के वक्त दोनों नदारद रहे| जिसके बाद एक बार पुन : राजस्व अधिकारी कल 12 जून को सीमांकन की तारीख तय कर दोनों ही अनावेदको को सूचित कर उपथित होने निर्देश दिए है इसके बावजूद अगर अनावेदक सीमांकन में उपस्थित नहीं होते इस मामले में राजस्व एवं माननीय न्यायालय की अवमानना माना जाकर कार्यवाही की जानी चाहिए|

मस्तुरी तहसील के जयरामनगर स्थित संत जोसेफ स्कूल की जमीन जिसका भूमि खसरा न. 384/2 रकबा 13,132 हे. के सीमांकन के लिए उच्च न्यायालय बिलासपुर के रीट पिटिशन क्रमांक डब्लूपीसी क्र. 2489.2024 आदेश दिनाक 09/05/2024 में कैथोलिक चर्च पाराघाट प्रभारी जोसेफ थामस पिता केके थामस (पिटीशनर ) के आवेदन पर तहसीलदार मस्तुरी को उक्त भूमि के सीमांकन के लिए निर्देशित किया गया है जिसमें न्यायालयिन आदेश क्र. 290/तह./वा/2024 मस्तुरी दिनाक 20/05/2024 के परिपालन में आवेदक/ पिटीशनर/अनावेदक, जीवनलाल कैवर्त पिता हीरालाल कैवर्त, नरेंद्र कुमार चौहान पिता गुनवंत चौहान एवं अन्य चौहद्दीदार पक्षकारो को लिखित सूचना जारी कर ग्राम कोटवार के माध्यम से तामिली पश्चात् नियत तिथि को मौके पर सीमांकन हक के सदस्यों सहित उपस्थित हुए मौके पर आवेदक जोसेफ थामस उपस्थित, अनावेदक जीवनलाल कैवर्त पिता हीरालाल कैवर्त, नरेंद्र कुमार चौहान पिता गुनवंत चौहान सूचना उपरांत अनुपस्थित रहे|

आवेदित की भूमि ख.न. 384/2 रकबा 13132 हे. के कुछ भाग पर आवेदक एवं अनावेदक जीवनलाल एवं नरेंद्र चौहान में मध्य विवादग्रस्त होना उच्च न्यायालय के आदेश है उल्लेखित किया गया जिसके कारण अनावेदक जीवनलाल द्वारा सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती होने का पर्ची भेजा गया है तथा नरेन्द्र चौहान जिले से बाहर होना बताया गया, उपरोक्त कारणों के चलते सीमांकन की प्रक्रिया स्थगित किया गया त्तथा आवेदक को बताया गया कि आगामी सीमांकन की तिथि 12 जून निर्धारित है तथा आवेदक एवं आनावेदको को सीमांकन के लिए उपस्थित होने के निर्देश जारी किये है|

अनावेदक जीवनलाल सीमांकन से क्यों बना रहा दुरी : जयरामनगर स्थित संत जोसेफ स्कूल की विवादित जमीन का सीमांकन कल 12 जून को फिर से राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है लेकिन जानकारो का कहना हैं जीवन लाल कैवर्त फिर सीमांकन में कुछ पैंतरा, साजिश कर रहा है,जो कोई भी कारण दर्शा कर अनुपस्थित रह सकता है, सूत्रों का कहना है कि उक्त युवक आखिरकार किस वजह उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहा है?राजस्व विभाग को इस वस्तुस्थिति को लेकर युवक का मेडिकल बोर्ड कराया जाना चाहिए जो बार-बार स्वास्थ्य का खराब होने स्थिति बता कर सीमांकन की प्रक्रिया में अनुपस्थित हो रहा है जबकि युवक अपने गांव जयराम नगर,भिलाई में लगातार देखा जा रहा हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button