बिलासपुर

महमंद में आयोजित भव्य हरेली महोत्सव में नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों का हुआ सम्मान, लोक गायिका आरु साहू ने दी शानदार प्रस्तुति मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की एक मात्र कांग्रेस सांसद डॉ ज्योत्सना महंत ने की कार्यक्रम की सराहना

India09news

महमंद में आयोजित भव्य हरेली महोत्सव में नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों का हुआ सम्मान, लोक गायिका आरु साहू ने दी शानदार प्रस्तुति

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की एक मात्र कांग्रेस सांसद डॉ ज्योत्सना महंत ने की कार्यक्रम की सराहना

नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने कहा,छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रीति रिवाज, परम्परा को याद करने का त्यौहार है हरेली

गायक से विधायक बने दिलीप लहरिया ने कार्यक्रम में भोलेनाथ एवं छत्तीसगढ़ी गीत गाकर लोगो को किया मन्त्रमुग्ध

बिलासपुर -मस्तुरी विधानसभा के ग्राम पंचायत महमंद में हरेली महोत्सव एवं नव निर्वाचित सांसद व विधायकों का सम्मान समारोह में कोरबा सांसद डॉ ज्योत्सना महंत ने हरेली महोत्सव की गाडा-गाड़ा बधाई देते हुए कहा कि हरेली महोत्सव में सभी क्षेत्रो से लोग यहाँ आए हुए है जिनमे महिलाओ की संख्या अधिक है पुरुषो की संख्या है कम है महिला ज्यादा है यह बहुत ही अच्छी बात है| हरेली महोत्सव में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायको का सम्मान किया जा रहा है चुनाव में टिकिट किसी एक को मिलता है मगर उसे जीत दिलाने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से बहुत से लोगो का सामूहिक प्रयास रहता है जिसकी वजह से जीत के सहभागी भी रहते है, मेरे चुनाव के दौरान भी बिलासपुर के बहुत सारे लोगो का योगदान रहा है जिसमे नागेन्द्र राय, शेषराज हरबंश, रश्मि सहित अनेको लोग है जिनकी अहम् भूमिका रही है|

सांसद डॉ ज्योत्सना महंत ने लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पद पर दोबारा जाने का अवसर सभी के सहयोग से मिला है मै उन सभी की आभारी हु| जीवन में उतार-चढाव तो आते है कुछ हमारे साथी चुनाव में हार गए तो कुछ जीत गए मै सभी नवनिर्वाचित विधायको को बधाई देती हु वे सभी जीवन में आगे| नवनिर्वाचित विधायको से सांसद महंत ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में आप सभी चुने गए है, आप सभी जनप्रतिनिधि बनकर कार्य करे क्योकि जनता ने हमें जिस विश्वास के साथ जीताया है हम सभी उनके विश्वास पर खरे उतरे|

सांसद डॉ महंत ने कहा कि यहाँ मंच पर हमारी सरपंच बहन बैठी हुई है, महिलाए जब नेतृत्व करती है बड़ी प्रसन्नता होती है, बहुत अच्छा लगता है जब हमारी बहने आगे बढती है, सोनिया जी के ज़माने में हमारी बहने आगे बढ़ रही है यह हमारा सौभाग्य है| हमारी नेता सोनिया गाँधी जी ने महिलाओ को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रही है , अब तो 33 प्रतिशत महिलाओ को भागीदारी मिल चुकी है जल्द ही 50 प्रतिशत की भागीदारी मिल जाए क्योकि महिलाए पुरुषो से ज्यादा काम करती है|

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि हरेली महोत्सव के माध्यम से जनजागरण, किसानो की जागृति या छत्तीसगढ़ीयो की जागृति करने का कार्य आरम्भ किया था जो हमरे संस्कति, रीति रिवाज, परम्परा को आज के दिन याद करके सभी खुश होते है और इसी ख़ुशी को दुगुनी करने के लिए जो जीते हुए विधायक है उनको बुलाया गया और सम्मान किया गया| मुझे पूरा विश्वास है कि नागेन्द्र राय जी जो यह कार्य कर रहे है जीवनभर करते रहेंगे और जब जाने का दिन आएगा भी तो अपने बच्चो को समझाकर जायेंगे कि वे भी यह कार्यक्रम करते रहे और इसी तरह अपने प्रदेश की धरोहर को हम सभी सँभालते रहेंगे|

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि हमारी सरकार ने गौठान योजना बनाई थी जहा हम गाय व बैलो को रखते थे उनके चारा दाना का भी व्यवस्था होता था मगर आज किसी भी सड़क पर चले जाए गाय-बैल सहिय अन्य मवेशी झुंडो में आपको बैठे दिख जायेंगे वही कई संख्या में गाय-बैल मवेशी मरे हुए भी दिखाई पड़ते है जो हम सभी के लिए पीड़ा दायक है इसीलिए सरकार को चेताने के लिए कि गौठानो को राजनीती का अखाड़ा मत बनाओ पशुधन को बचाने व सचेत करने के लिए यह कार्य कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया है|

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मस्तुरी नागेन्द्र राय ने कहा कि हिन्दू धर्म परंपरा के अनुसार भगवान् गणेश जी की पूजा प्रथम की जाती है उसी तरह छत्तीसगढ़ में प्रथम त्यौहार किसानो, मजदूरो, या छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली के रूप में मनाया जाता है इसी कड़ी में 8 वर्ष पूर्व हरेली त्यौहार को मनांना प्रारंभ किए धीरे धीरे यह त्यौहार भव्यता का रूप लेते गया आज के कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया जिसमे सुप्रसिद्ध लोक कलाकार आरू साहू ने अपनी प्रस्तुति दी| कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सबके सामने लाने के उद्धेश्य से ही यह कार्यक्रम हर्षोल्लास से साथ मनाया जाता है| सुप्रसिद्ध लोक कलाकार आरू साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी तरह के गीत-संगीत को गाने की कोशिश करती हु जो कुछ छुट भी जाएगा तो उसे भी गाने की पूरी कोशिश करुँगी, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परमपरा को लेकर आगे जाना है|

आज के कार्यक्रम में दिलीप लहरिया मस्तुरी विधायक, देवेन्द्र यादव विधायक एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बिलासपुर, रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, राघवेन्द्र कुमार सिंह विधायक एवं अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी अकलतरा, फुलसिंग राठिया विधायक रामपुर, शेषराज हरबंश विधायक पामगढ़, कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़, बालेश्वर साहू विधायक जेजेपुर, संदीप साहू विधायक कसडोल, व्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा, सुरेन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद्, अर्जुन तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि एवं पूर्व महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमिटी रायपुर, विजय केशरवानी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी ग्रामीण बिलासपुर, विजय पाण्डेय अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी शहर बिलासपुर, दादूराम जायसवाल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी सक्ती, हितेंद्र ठाकुर जिला कांग्रेस कमिटीबलौदाबाजार, गुलजार सिंह जिला प्रतिनिधि नेता प्रतिपक्ष, मनोज गुप्ता पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी जीपीएम, श्याम कश्यप उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी बिलासपुर, मस्तुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र राय, श्रीमती गनेशी निषाद सरपंच महमंद सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी एवं जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए|

दिलीप लहरिया के गीतों पर झूमे लोग :- गायक से विधायक बने दिलीप लहरिया ने हरेली महोत्सव में सावन के पवित्र महीने में भगवान् भोले नाथ के मधुर गीत गाया जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिरस में डूब गया वही अपने अंदाज में छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आए लोगो को मन्त्र मुग्ध कर दिया जिसमे श्रोतागण पुरे समय झूमते नजर आए| उक्त कार्यक्रम मे बेलतरा क्षेत्र के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास,संतोष दुबे,टाकेश्वर पाटले, मुकेश बंजारे, उदय भार्गव, राजु तिवारी, देवेंद्र कृष्णानन, ऋतू भारद्वाज, बादल खुटे, प्रमोद जायसवाल, उमेश कश्यप सहित भारी संख्या मे कांग्रेस जन एवं महमंद ग्राम पंचायत के आसपास के लोग मस्तूरी, बिलासपुर, बिल्हा, बेलतरा विधानसभा वासी सहित प्रदेश के भारी संख्या मे उपस्थित रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button