बिलासपुर

संत गुरु घासी दास महाविद्यालय पचपेड़ी में प्राचार्य डॉ रविंद्र जायसी ने किया ध्वजारोहण

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन 7970083688

विवेक टंडन/विलासपुर 

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संत गुरुघासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी में डॉ.आर.के.जायसी (प्राचार्य) के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान कराया गया, तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति- गीत, भाषण, कविता, सुनाया जिसकी सराहना प्राध्यापगण ने की और उन्हें प्रोत्साहित भी किया कार्यक्रम का संचालन – श्री कन्हैया मधुकर जी किया हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य-डॉ.आर.के.जायसी वरिष्ठ प्राध्यापक श्री डी. के.पाटले लेखापाल-श्री राधेश्याम पाटले, , श्री रजनीकांत पाटले सहायक ग्रेड-2, श्री शनिकुमार बर्मन, श्री आरजू कांत, श्री अशोक पाटेकर, श्री फेकूसिंह पाटले,श्री परमेश्वर पाटले, श्री, योगेश कैवर्त, श्री परमजीत सिंह, श्री हिरावन ध्रुव, श्री अजय साहू, श्री अनीश कुरैशी, श्री लक्ष्मीनारायण मनहर, श्री दुजराम कुर्रे,

श्रीमती ऐश्वर्यालक्ष्मी, श्रीमती संध्या कश्यप,श्रीमती रिशु अग्रवाल, श्रीमती शालिनी नायक,श्रीमती ममता कैवर्त, श्रीमती दुर्गा साहू सुनीता कुर्रे-

रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी,

सुश्री चंद्रवती गोस्वामी- सहायक ग्रेड-2, श्री मुकेश काठले श्रीमती ज्योतिकीरन,काठले श्री अमेश काठले

सहित छात्राओं में- मोनिका खूंटे,

अदिति बंजारे,अनामिका नवरंग, पुष्पा, ओमप्रकाश सोनवानी, चन्द्रप्रकाश, अविनाश, संजना, शंकर, राहुल, रंजना, लखेश्वरी, पल्लवी घृतलहरे, पिंकी,संगीता, इत्यादि महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button