स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्रामीणों ने ली स्वच्छता शपथ
विभिन्न गतिविधियों से दिया गया स्वच्छता का संदेश
बिलासपुर, 19 सितंबर 2024/स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन 02 अक्टूबर तक किया जाना है। इस अभियान के तहत आज सभी ग्रामों एवं स्कूलों में स्वच्छता रंगोली एवं सफाई के प्रति लोगो को जागरूक हेतु स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई। सभी गांवों में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों और महिलाओ द्वारा तैयार किये गये रंगोली में उत्कृष्ट रंगोली का चयन कर प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी वितरित किया गया। इस अवसर पर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
स्वच्छता कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक, स्कूली बच्चे, स्व-सहायता समूह की दीदीयों की भी उपस्थिति रही। सभी से गतिविधियों का आयोजन करने के साथ-साथ स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की गई।