Uncategorized

लाखों कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा! इतने फीसदी बढ़ा DA, जानिए बेसिक सैलरी पर कितना होगा फायदा

7th Pay Commission: दीवाली से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सूत्रो के हवाले से पता चला है कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. त्योहार सीजन को देखते हुए दिवाली से पहले सरकार ने महंगाई भत्ता को बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया है जो पहले 50 फीसदी हुआ करता था.

इतने फीसदी बढ़ा DA

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 50 फीसदी डीए मिल रहा था और सरकार के मुताबिक दिवाली से पहले ही इसमें 3 फीसदी का इजाफा करके लाखों कर्मचारियों को तोहफा दे दिया है. डीए में ताजा बढ़ोतरी का लाभ 1 जुलाई 2024 से मिलेगा. मतलब अब प्रत्येक सरकारी कर्मी को अक्टूबर माह के वेतन में बढ़ा हुआ डीए ही हासिल नहीं होगा बल्कि उन्हें तीन माह जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर भी दिया जाएगा.

पहले मार्च में किया था DA बढ़ाने का ऐलान

आमतौर पर केंद्र सरकार हर वर्ष 2 बार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बदलाव करती है जिन्हें 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू किया जाता है. हालांकि इसकी घोषणा मार्च और सितंबर-अक्टूबर में की जाती है. अब से पहले मार्च 2024 में केंद्रीय कर्मियों के डीए 4 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी जिसे 1 जनवरी 2024 को लागू किया गया था जिसके बाद से देशभर में केंद्र सरकार से कभी कर्मचारियो को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता आ रहा है.

जानिए बेसिक सैलरी पर कितना होगा फायदा

अब बात करते हैं कि सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में 3 फीसदी के इजाफे के बाद कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा. तो कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18, 000 रुपये है तो उन्हें महंगाई भत्ते में 3 फीसदी यानी 540 प्रतिमाब की बढ़ोतरी होगी जिससे उनका सालाना लाभ 6.480 रुपये होगी. वहीं अगर जीन कर्मचारियों का मूल वेतन 20,000 हजार रुपये है तो उन्हें हर माह 600 और हर साल 7,200 रुपये का लाभ होगा.

इसी तरह अगर आपका मूल वेतन 30,000 है तो यही फायदा हर महीने 900 रुपये और सालाना 10,800 रुपये हो जाएगा. वहीं मूल वेतन 40,000 होने पर डीए का मासिक लाभ 1,200 और वार्षिक फायदा 14,400 होगा. इसी तरह 50,000 रुपये मूल वेतन पाने वालों को 1,500 प्रतिमाह तथा 18,000 प्रतिवर्ष का लाभ मिलेगा.

70 हजार बेसिक सैलरी पर कितना बढ़ेगा वेतन?

जिन सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 60 हजार रुपये है उन्हें 3 फीसदी डीए के इजाफे के बाद हम माह 1,800 रुपये और हर साल 21,600 रुपये का फ़ायदा होगा. वहीं अगर बात करें 70,000 बेसिक सैलरी वालों की तो उन्हें 2,100 रुपये मासिक और 25,200 रुपये सालाना फ़ायदा हासिल होगा. इसके अलावा 80,000 मूल वेतन है तो यहीं फायदा हर महीने 2,400 रुपये और सालाना 28,800 हो जाएगा.

इसी तरह जिनकी सैलरी 90,000 रुपये है उन्हें हर महीने 2,700 और हर साल 32,400 का फायदा मिलेगा. मूल वेतन 1,00,000 रुपये पाने वालो को महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी वृद्धि होने के बाद कुल वेतन में 3,000 रुपये प्रतिमाह तथा 36,000 रुपये प्रतिवर्ष का फायदा मिलेगा.

कर्मचारियों की बढ़कर आएगी पेंशन

पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है कि अक्टूबर की पेंशन बढ़कर आएगी. अक्टूबर की पेंशन के साथ तीन महीने का डीए एरियर साथ आएगा. सरकार की इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों और पेंशनर्स को त्योहारों के मौसम में राहत मिला है. 1 करोड़ सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button