Uncategorizedबिलासपुर

संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ..

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन 7970083688

विवेक टंडन/बिलासपुर 

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी में आज दीक्षारम्भ कार्यक्रम मनाया गया उक्त कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है

दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराने, उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति को सिखाने, अन्य छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ संबंध बनाने तथा उन्हें व्यापक उद्देश्य तथा स्वयं की खोज की भावना से परिचित कराना है।

 

वरिष्ठ छात्रा-अल्का कुर्रे, अदिति बंजारे,मोनिका खूंटे,अनामिका नवरंग, पुष्पा, ने मिलकर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, डायरिया, मलेरिया उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, इत्यादि से सम्बंधित प्रेरक रंगोली बनाकर महाविद्यालय प्रांगण को सजाया गया

महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम में नवप्रेशित छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.के.जायसी, व प्राध्यापकगणों तथा एन. एस. के स्वयंसेवको द्वारा तिलक लगाकर, आरती करके फूल माला,से स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव, श्री जे.के.पाटले जी- जिला-परियोजना अधिकारी, (साक्षर भारत मिशन) जिला-बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.आर.के.जायसी,जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ततपश्चात राज्य गीत-अरपा पैरी के धार का गायन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.के. जायसी जी के द्वारा नवप्रेशित विद्यार्थियों के साथ उपस्थित पालकों का पुष्पगुच्छ व तिलक लगाकर स्वागत किया गया और विद्यार्थियों को नियमित शिक्षा अध्ययन कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु उद्वबोधित किया

वरिष्ठ छात्राओं ने छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति की छटा खुमरी पहनाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जे.के.पाटले जी ने पावर प्वाइंट के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे सभी छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दिया, और शिक्षा के महत्व को चरितार्थ करते हुए लक्ष्य भेदने का मार्ग प्रशस्त किया

महाविद्यालय की प्राध्यापिका सुश्री सुनीता कुर्रे (रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी) के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विस्तृत जानकारी दिया गया और विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया

महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों ने विद्यार्थियों को अपने द्वारा पढ़ाये जाने वाले विषयो के बारे में विशेष जानकारी प्रदान किया ।

उपरोक्त कार्यक्रम में मंच संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका सुश्री सुनीता कुर्रे (रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी) ने किया

आज दीक्षारम्भ कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.के. जायसी,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव, श्री जे.के.पाटले जी- जिला-परियोजना अधिकारी, (साक्षर भारत मिशन) जिला-बिलासपुर, वरिष्ठ प्राध्यापक-श्री राधेश्याम पाटले, श्री शनिकुमार बर्मन, श्री आरजू कांत, श्री अशोक पाटेकर, श्री फेकूसिंह पाटले, श्री दुजराम कुर्रे, श्रीमती ऐश्वर्यालक्ष्मी, श्रीमती संध्या कश्यप, श्री रजनीकांत पाटले सहायक ग्रेड-2, श्रीमती रिशु अग्रवाल, श्रीमती दुर्गा साहू, श्रीमती शालिनी नायक, सुश्री सुनीता कुर्रे, श्रीमती ज्योतिकीरन,काठले सुश्री चन्द्रवती गोस्वामी, श्री हिरावन ध्रुव श्री योगेश कैवर्त,श्री परमजीत सिंह कुर्रे, श्री ज्वाला बंजारे,श्री अजय साहू, श्री अनीश कुरैशी, श्री मुकेश काठले जी रहे। शतप्रतिशत नवप्रेशित विद्यार्थियों सहित वरिष्ठ छात्राओं में -अल्का कुर्रे, अदिति बंजारे,मोनिका खूंटे,अनामिका नवरंग, पुष्पा, त्रिलोचन, कुलदीप,इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button