विवेक टंडन/बिलासपुर
दिनांक 05.08.2024 को शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में दोपहर 11ः00 बजे भाजपा मण्डल के अध्यक्ष श्री विजय कुमार अंचल जी के मुख्य आतिथ्य में दीक्षारंभ समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य प्रो. भोजराम खूटे जी ने स्वागत् भाषण के साथ ही सभी नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं का स्वागत किया तथा उन्हे आर्शीवचन दिया। नवप्रवेशी छात्र/छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने भी अपना उद्बोधन दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति सत्र् 2024-25 क्रियान्वयन प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. श्रीमती दुर्गा बाजपेयी ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. डी.के.सिंह जी के द्वारा किया गया । द्वितीय सत्र् में डॉ. डी.के.सिंह जी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुति दी गई ताकि छात्र/छात्राओं को ळम्ब् ए ट।ब्ए ।म्ब् आदि की जानकारी हो तथा उन्हें विषय चयन करने में मदद मिले।
महाविद्यालय परिसर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित आकर्षक रंगोली एवं बैनर द्वारा सजाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. मंजू पाण्डेय, डॉ. सुजाता सैमुअल, श्रीमती कांति अंचल, श्रीमती नीता जौहर, श्री के.सी.गेंदले, श्री एल.के. निराला, श्री नवीन रेलवानी, श्री एम.बी.घोरे (क्रीड़ाधिकारी), श्री मंगलचंद निराला, अभिनय डहरिया, कर्मचारी श्री संतोष वैद्य, श्री कृष्ण कुमार कश्यप, श्री धरमलाल सूर्यवंशी, श्री सुनील कुमार यादव, श्री भूपेन्द्र कुमार सर्वे, श्री धनेश्वर साहू, श्री बृजेश कोरी, श्री सिद्धराम पालके, श्री प्रतीक खाण्डेकर ,श्रीमती कौशिल्या , श्री संदीप, श्री प्रशांत, श्री गोकुल आदि की उपस्थिति थी।