रिपोर्टर चन्द्रकांत कुपेन्द्र
बिलासपुर:- जिले से 40 km दूर मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम बुढिखार का मामला है। जहाँ बच्चे जर्जर भवन में जान को जोखिम में डाल कर पढ़ने को मज़बूर है। यू तो स्कूल में कुल 281 बच्चे पढ़ते है और कुल 7 शिक्षक पदस्थ है। बच्चो के साथ साथ शिक्षक भी जान को जोखिम में डाल कर पढा रहे है। भवन की स्थिति ऐसी है कि कभी भी कुछ भी अनहोनी हो सकती है। शासन ने सन 20021 -22 में स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष 16 लाख 63 हजार का सेंक्शन हुआ है। लेकिन कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव की उदासीनता की वजह से भवन अब तक नही बन पाया है। लिहाजा बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कत हो रही है। वही इस कैम्पस में 2 और कक्ष 15 साल पहले बनना था लेकिन अब तक नही बन सका है। यानिकी इस स्कूल में कुल 3 अधूरा भवन है। स्कूल के प्रधानपाठक प्रमोद राज और जनपद सीईओ जनपद पंचायत सीईओ मस्तुरी ने से स्थिति की जनकारी ली गई