छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल पद के फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस ने दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मापन (पीएमटी) और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी) के लिए 4 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किए हैं.जिन अभ्यर्थियों ने कांस्टेबल पद के लिए आवेदन किया है. वो छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड, परीक्षा विवरण को डाउनलोड कर सकते हैं.

कब होगी शारीरिक परीक्षा : छत्तीसगढ़ पुलिस 16 नवंबर से रायपुर, धमतेरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, सूरजगढ़, जादलपुर और कोंडागांव में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कर रहा है. एडमिट कार्ड cgpolice.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अपने आवेदन विवरण का उपयोग करके अपना कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

चरण 1: छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट – https:cgpolice.gov.inपर जाएं.

चरण 2: एडमिट कार्ड लिंक के लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: लिंक पर अपना लॉगिन क्रिडेंशियल दर्ज करें.

चरण 4: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

चरण 5: एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें.

फिजिकल टेस्ट पास करने वालों को मिलेगा अगले चरण में मौका : पुलिस भर्ती के इस चरण में पीएफटी और पीएमटी के जरिए अभ्यर्थियों को भर्ती के दूसरे चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के जरिए इस बार 5967 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. इस परीक्षा में पास होने के लिए पहले फिजिकल टेस्ट पास करना होगा.इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जाम में बैठने का अवसर मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button