उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी है।शहर के मेडिकल कॉलेज रानी लक्ष्मी बाई झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन वार्ड में आग लग गई, जिसमें अब तक 10 नवजात बच्चों की मौत की खबर है। आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। सूचना पर अधिकारी व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं। वार्ड में भर्ती बच्चों को निकालकर दूसरे जगह भर्ती किया जा रहा है। खिड़कियां तोड़कर अब तक 37 बच्चों का रेस्क्यू किया जा चुका है। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पया है। लेकिन शार्ट सर्किट के कारण यह हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बच्चों को लगातार बचाने की कोशिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए झांसी जिला प्रशासन को दिए सख्त निर्देश दिए है। वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक झांसी के लिए रवाना हुए है। घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।
Related Articles
Check Also
Close