Breaking news – बिलासपुर लाल खदान में ट्रैफिक पुलिस की करतूत सामने आया
ग्रामीणों को जांच के नाम पर लूटने की काम किया जा रहा है दिन रात ट्रैफिक पुलिस के द्वारा
बिलासपुर के ट्रैफिक पुलिस इन दोनों दिन रात सुबह शाम जांच के नाम पर चेकिंग के नाम पर आम लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है पता नहीं ऐसा क्यों जिला ट्राफिक पुलिस ने ये चार ही ट्राफिक कर्मी को इस लालखदान रोड पर ही तैनात करके रखा है जो प्रतिदिन सुबह शाम रात दिन चेकिंग व जांच के नाम पर सिर्फ और सिर्फ सुनियोजित तरीके से ग्रामीणों को ही शिकार किया जा रहा हैं ये रोड मस्तूरी पामगढ़ अकलतरा जांजगीर चांपा शक्ति जैसे ग्रामीण शहर को न्यायधानी बिलासपुर से जोड़ने वाला एकमात्र रोड लाल खदान है जिस पर कालिया नाग जैसे फन फैलाए ये चार ट्राफिक पुलिस कर्मी व एक स्टार पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर साहब बिना टाइम टेबल देखे बिना जांच आदेश पत्र के वसूली लुट मार में लगे रहते हैं हमारे वरिष्ठ पत्रकारो ने बार बार समझाइस भी दिया लेकिन उसके बाद भी लगातार अवैध रूप से ग्रामीणों से वसूली व उगाही किया जा रहा है कभी लाल खदान ओवर ब्रिज के पास मंडली लगा लेते हैं तो कभी बड़ौदा बैंक के पास तो कभी ढेका मोड के पास लेकिन प्रति दिन रात दोपहर शाम तक सिर्फ ये 4 की, मि, में ही चेकिंग व जांच करते हैं हद तो तब हो गई जब समझाइश के लिए हमारे वरिष्ठ पत्रकार एक बार फिर पुलिस कर्मियों से बात करने गया तो उन्हें ही रिश्वत देने की कोशिश की गई तब हमारे वरिष्ठ पत्रकार ने तत्काल ट्राफिक पुलिस अधिकारी बिलासपुर को यहां पर हो रहे वसूली के बारे में सूचना दी गया है अब देखने वाली बात होगी कि आगे की कार्रवाई किस तरह से करते हैं हमारे जिला ट्राफिक पुलिस अधिकारी