आखिर प्री पेड बूथ बार-बार बंद क्यों❓
क्या जिम्मेदार प्री पेड बूथ शुरू करने संज्ञान लेंगे ❓
बिलासपुर. न्यायधानी के रेल्वे स्टेशन को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है कुछ सालों पहले यात्रियों को कम दामों पर अपने गंतव्य तक आने जाने के लिए प्री पेड बूथ की सुविधा ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुरू की गई थी, लेकिन विडंबना है कि यह प्री पेड बूथ आटो चालकों, ट्रैफिक पुलिस व रेल प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही के चलते पिछले कुछ वर्षों से बार-बार बंद हो जा रही है और आटो चालकों के द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है इस दिशा में ट्रैफिक पुलिस व रेल प्रशासन को सख्त रवेय्या अपनाना होगा l
यात्रियों की मांग-
महानगरों के तर्ज पर बिलासपुर में बंद पड़े प्री पेड बूथ को जल्द शुरू कराया जाना चाहिए और वहीं शहर से लगे हुए उसलापुर रेल्वे स्टेशन में जहाँ वर्तमान में प्री पेड बूथ की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू नहीं किया गया है जिसके कारण आटो चालकों की मनमानी के कारण यात्रियों को ज्यादा किराया देकर गंतव्य स्थान तक जाना पड़ता है, जो सही नहीं है और बार-बार आटो रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण प्री पेड बूथ की सेवा बंद क्यों हो जाती है यह जिम्मेदारों के लिए सवालिया निशान है ❓ ट्रैफिक पुलिस व रेल प्रशासन को संयुक्त रूप व व्यवस्थित रूप से प्री पेड बूथ की सेवा यात्रियों के लिए शुरू कराने पहल करना चाहिए और प्री पेड बूथ में ट्रैफिक पुलिस व रेल प्रशासन को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी आटो चालक बिना पर्ची कटाये प्री पेड बूथ से न निकले और यहाँ आटो चालकों की मनमानी को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस व आरपीएफ के जवानों की तैनाती सुनिश्चित की जानी चाहिए और लापरवाह आटो चालकों पर सख्त कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस व आरपीएफ को करना चाहिए, जिससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य तक आवागमन के लिए प्री पेड बूथ की एक बेहतर सेवा उपलब्ध हो सके l