०० भिलाई के ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर एक सुर में कोलवासरी की स्थापना का किया विरोध
०० सतनामी समाज के लोगो ने एकजुट होकर क्षेत्र में प्रदुषण का जहर नहीं घुलने देने का लिया निर्णय
मस्तुरी : ग्राम पंचायत भिलाई में आज सतनामी समाज ने सामाजिक बैठक आयोजित कर ग्राम पंचायत में खुल रहे अरपा कोलवासरी की स्थापना ला विरोध करने का निर्णय लेते हुए आगामी 7 जनवरी को आयोजित जनसुनवाई का जमकर विरोध करने को लेकर चर्चा कर रणनीति बनाई| ग्रामीणों ने कहा कि पहले से ही एनटीपीसी के राखड बाँध से ग्रामीण परेशान है, गर्मियों में राखड बाँध के डस्ट से लोगो का जीना मुहाल है वही बारिश में बाँध के रिसाव से खेत व फसल तबाह हो रहे जिसके बाद अरपा कोलवासरी खुल जाने से क्षेत्र में प्रदुषण की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी|
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की यहाँ सड़क है अरपा कोलवासरी के खुलने से भारी वाहनों की आवाजाही होगी जिसके चलते रलिया, भिलाई, बेलटुकरी, जयरामनगर सहित आसपास के गावो के राहगीरो को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, भारी वाहनों की वजह से अकसर दुर्घटनाए होती है जिसके शिकार मासूम ग्रामीण होंगे| कोलवासरी खुलने से क्षेत्र के जलस्त्रोत नदी व तालाब सहित क्षेत्र की हरियाली पूरी तरह से प्रदूषित हो जाएगी|
ग्रामीणों ने बताया कि जहा कोलवासरी खुलना प्रस्तावित है ववा मनरेगा के मद से 25 फीट का सड़क निर्माण कराया गया है जिसका ग्रामीणों के लिए किसी भी तरह का उपयोग नहीं है, इस सड़क का निर्माण कोलवासरी को लाभ पहुचाने सरपंच-सचिव व रोजगार सहायक की मिलीभगत से कराया गया है जिसका गाव के लोगो द्वारा विरोध भी किया जा रहा है |
गैस पाइपलाइन से गंभीर घटना की आशंका :- प्रस्तावित अरपा कोलवासरी को लाभ पहुचाने के लिए मनरेगा के तहत सड़क का निर्माण कराया गया है इसी सड़क से लगकर गैस का पाइपलाइन भी बिछाया गया है, कोलवासरी के संचालन से यहाँ भारी वाहनों की आवाजाही ही होना निश्चित है ऐसे स्थिति में भारी वाहनों से गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की आशंका भी जिससे क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना की संभावना भी जताई जा रहा है| इस क्षेत्र से लगकर सैकड़ो ग्रामीणों-महिलाओ स्कूली बच्चो की आवाजाही भी होती है ऐसे में इस घटना से जानमाल का भी नुकसान होने की आशंका बलवती है| ग्रामीणों ने कोलवासरी की जनसुनवाई का प्रबल विरोध करने की बात कही है|