छत्तीसगढ़

बिलासपुर सिरगिट्टी क्षेत्र में नगपुरा रोड में कबाड़ी कर रहे हैं धड़ल्ले से कबाड़ का व्यवसाय

थाना सिरगिट्टी छेत्र में फल फूल रहा हैं अवैध कबाड़ी

पुलिस के संरक्षण पर नगपुरा रोड जैसे अनेक जगहों पर संचलित किया जा रहा हैं अवैध कबाड़ी

बिलासपुर : लगातार अपने करतूतों के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाला थाना सिरगिट्टी का एक और कारनामा सामने आया हैं यो तो सिरगिट्टी पुलिस क्षेत्र के अवैध शराब बिक्री करने वालों तक ही सीमित हैं लेकिन ऐसा क्या की सिरगिट्टी पुलिस क्षेत्र के कबाड़ियों को संरक्षण दे रहा हैं की उनके उपर कार्यवाही नहीं करता हैं कुछ महीनों से सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा हैं लगातार कबाड़ी धंधा करने वालों की संख्या बढ़ रहा हैं वहीं जुआ सट्टा गांजा महुआ दारू अवैध माइनिंग का गढ़ बनते जा रहा हैं किसी भी प्रकरण में आवेदन लिया जाता हैं FIR नहीं करते व आवेदन लेने के बाद 70%80% तक केस थाना ही से सेटल कर निपटारा कर दिया जाता हैं प्रति दिन कम से कम दो से चार अवैध शराब का केश आता है लेकिन प्रकरण नहीं बनाया जाता
बल्की साइड रुम में बैठाकर लेन देन कर निपटारा कर लिया जाता हैं
प्रति दिन हरदी टोना के भट्टी के पास शराब कोचियों से वसूली करते आराम से दिख जायगा हमारे सिरगिट्टी पुलिस जिस तरह अवैध शराब के पीछे पड़े हैं उसी तरह अन्य अपराधिक गतिविधियों की पड़ताल कर गिरफ्तारी करे वहीं आज सिरगिट्टी क्षेत्र के शहर से लेकर गाओ तक सट्टा जुआ गांजा महुआ दारू अवैध कबाड़ी अवैध माइनिंग जोरो पर संचालित किया जा रहा हैं क्षेत्र के कबाड़ियों में आज इतना रूतबा है कि नगपुरा के मेन रोड़ पर स्थित कबाड़ी छाती ठोक के कहते हैं कि हम पुलिस वालो के आशीर्वाद से अपना काम कर रहे हैं आपको भी कुछ लेना है तो लेलो नहीं तो तुम मेरे कुछ नहीं कर पाओगे जाओ जिससे शिकायत करना है करो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता इसी तरह सिरगिट्टी, चूचूहीयापारा, हरदी , दुर्गा मंदिर चौक महामंद, शिल्पहरी , पोड़ी स जैसे अनेक जगहों पर अवैध धंधा संचालित किया जा रहा हैं और सिरगिट्टी पुलिस जान कर अनजान बने बैठे हुए हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button