बिलासपुर

मस्तुरी के देवरीखुर्द में श्री मति बांधी ने धर घर जाकर डॉ बांधी के सक्रियता और विकास पर मांगा वोट, कहा कांग्रेस राज में 5000 महिलाएं हुईं पीड़ित

संपादक चन्द्रकांत कुपेन्द्र

मस्तुरी के देवरीखुर्द में श्री मति बांधी ने धर घर जाकर डॉ बांधी के सक्रियता और विकास पर मांगा वोट, कहा कांग्रेस राज में 5000 महिलाएं हुईं पीड़ित


बिलासपुर। भाजपा प्रत्याशी डॉ कृष्णमूर्ति बांधी की धर्मपत्नी श्रीमति बांधी ने महिला मोर्चा मंडल की पदाधिकरियो के साथ देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 चंद्रशेखर आजाद नगर व वार्ड क्रमांक 43 बंसीलाल घृत लहरे नगर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी देवरीडीह, मंगलविहार , में घर-घर पहुंचकर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की महिलाओं से हुई बातचीत में कहा कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ का शांत प्रदेश था, पिछले 5 वर्षों में चोरी, लूट, हत्या, बलात्कार, अवैध वसूली से नागरिक जीवन भयाक्रांत हो गया है। रोजगार के नाम पर महिलाओं को कुछ नहीं मिला, ऊपर से रेडी टू ईट मुर्रा लड्डू जो महिला समूह द्वारा संचालित किया जाता है उसे भी सरकार ने बंद कर दिया , श्रम विभाग की योजनाएं बंद की गई महिलाओं का पारिवारिक जीवन संकट में हो गया है।शराबबंदी का वादा सरकार ने किया था इसके उलट बल्कि घर-घर शराब पहुंचने लगी है।महामारी के समय दवाई की
बजाय ऑनलाइन घर-घर शराब भेजने की योजना को छत्तीसगढ़ सरकार प्राथमिकता दे रही थी।
श्रीमती बांधी ने कहा कि,महिलाओं के साथ सामाजिक विभेदीकरण और असमानता का देश में सबसे घटिया उदाहरण छत्तीसगढ़ में देखने को मिलता है। जशपुर, सरगुजा एवंआदिवासी क्षेत्र के हजारों बेटियाँ गायब हो गई, प्रदेश की सरकार इस बात की चिंता नहीं है और वह अपने झूठे दावों को सच बनाने में लगे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button