
डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, परसदा वेद मस्तूरी में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
परसदा वेद मस्तूरी, 30 जनवरी 2025 – डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, परसदा वेद मस्तूरी में आज सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में *डॉ. सुष्मिता खानूजा और डॉ. दीपेश साहू*, मेडिकल ऑफिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मस्तूरी,चिरायु टीम के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों के सामान्य स्वास्थ्य, शारीरिक वृद्धि, नेत्र परीक्षण, दंत जांच एवं अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं का परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को संतुलित आहार, स्वच्छता एवं नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में जागरूक किया।
विद्यालय प्रबंधन ने चिरायु टीम एवं चिकित्सा अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी और इस पहल को आगे भी जारी रखने की बात कही।
विद्यालय परिवार की ओर से *चिरायु टीम एवं चिकित्सा अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद*।