बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/मस्तूरी@इंडिया09न्यूज:–
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कु. मायावती आज बिलासपुर पहुंच कर सभा को किया संबोधित । कु. मायावती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की बहुजन समाज पार्टी डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान के अनुरूप चलने वाली पार्टी है, इस पार्टी को अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, वा पिछड़ा वर्ग के लिए बनाया गया था, इस पार्टी को गरीबों के हक अधिकार दिलाने के लिए, आय दिन छुआ छूत गरीबों के शोषण करते आ रहें है।
मान. कांशीराम इस पार्टी के माध्यम से देश मे साईकिल एवं पैदल जा कर लोगो के हक अधिकार के लड़ाई लड़ते थे, और गंदा राजनीति करने वालो को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए बनाया गया था। बहुजन एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों के अधिकार के लिए वर्षो से लड़ते आ रहे है, जिस तरह हमने उत्तरप्रदेश मे गुंडा राज भ्रष्टाचार को खत्म किया शिक्षा, स्वास्थ मे सुधार किया उसी तरह हम छत्तीसगढ़ मे भी हर तरह की सुविधा मुहैया कराएंगे साथ ही यहां के लोगो के लिए जो संविधान ने आरक्षण दिया है उसे हम हर जाति वर्ग के लिए ईमानदारी उनके अधिकार को उपलब्ध कराएंगे । मस्तूरी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्यासी दाऊराम रत्नाकर सहित कई प्रत्यासी भी इस सभा मे उपस्थित थे, तथा लाखों की संख्या मे दूर –दूर से आए लोग भी मौजूद थे।