बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/मस्तूरी@इंडिया09न्यूज:–
मस्तूरी क्षेत्र के गिधपुरी निवासी मूलचंद जांगड़े जो एक ठेकेदार है और ये ईट भट्ठे मे काम करने वाले मजदूरों को दूसरे राज्य असम लेकर गए थे, जहां ठेकेदार मूलचंद जांगड़े अपनी मनमानी करते हुए मजदूरों के नाम से उनके द्वारा किए काम का पैसों को लेकर भाग गया, जब मजदूरों ने ईट भट्ठे मालिक से अपनी काम का पैसा मांगा तो बताया की तुम्हारे ठेकेदार तुम्हारा पैसा ले गया है, जब मजदूरों को पता चला की इनका पैसा ले गया तो इन्होंने काम करना बन्द कर दिया, तब ईट भट्ठे मालिक द्वारा मजदूरों को गाली गलौच कर मारपीट करने लगे, तभी सभी मजदूर एकजुट होकर लेबर कोर्ट करके अपने राज्य छत्तीसगढ़ पहुंचे यह सभी मजदूर जिला बिलासपुर का मस्तूरी तहसील के ग्राम केवतरा का रहने वाला है। जो अपनी नजदीकी थाना पचपेड़ी पहुंचे और अपनी किए गए काम का पैसा नही मिलने पर ठेकेदार मूलचंद जांगड़े के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग करने लगे। मजदूरों ने बताया कि हम लोग 3 दिन से कुछ नहीं खाया है उनके पास खाने के लिए 1 रूपया नहीं था जब वह पचपेड़ी थाना पहुंचे तो पचपेड़ी पुलिस ने उन्हें खाना खाने के लिए 300 रूपया दिया।