छत्तीसगढ़

निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहा जनसंपर्क में रहा भरपूर  जनसमर्थन….

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन 7970083688

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/मस्तूरी@इंडिया09न्यूज:–

 

*बढ़ते लोकप्रियता ने बढ़ाई टेंशन..*

लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू का सतत् जनसंपर्क जारी है। जिसमे ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। निर्दलीय विधायक प्रत्याशी लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू का सतत् जनसंपर्क जारी है लोग एक विकल्प के रूप में अब देख रहें हैं।वही कुछ ग्रामों और शहर के कुछ वार्डों में वोट मांगने जा रहें वर्तमान विधायक का बहिष्कार कर रहे हैं, मतदाताओं का कहना है पांच साल में शहर के अंदर सिर्फ गड्ढों का विकास हुआ है , चारों तरफ रोड जर्जर, धूल धक्कड़ है,इसके अलावा विकास कहीं भी दिखाई नहीं देती। जहां आज ग्राम पंचायत कोलियारी, कानीडबरी, अमेठी, कलारतराई, मुजगाहन , सोरिद, जलमपुर, बिलाईमाता, गोकुलपुर, रामपुर वार्ड,में जनसंपर्क किया गया। जहां डोर टू डोर मुलाकात करने से ग्रामीण एक नई आशा के रूप में देख रहे है, ग्रामीण राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी से ऊब चुके हैं इसलिए अब अपना दांव निर्दलीय प्रत्याशी पर खेल रहें हैं। वहीं अब निर्दलीय प्रत्याशी की मांग और लोकप्रियता बढ़ने लगी है , ऐसा चुनावी माहौल में जब महज़ दो दिन बाकी है ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि कहीं इस बार काया पलट कर राष्ट्रीय पार्टियों को छोड़कर कोई अन्य प्रत्याशी चुनावी सरताज अपने नाम कर ले।

वहीं चुनाव में सभी राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ता नेता अपने जनसंपर्क में लग चुके हैं जिसमे भाजपा से वर्तमान विधायक रंजना, कांग्रेस से ओंकार साहू, तो छत्तीसगढ जोहार पार्टी,से निखिलेश देवान भी पुरा जोर लगाकर धमतरी के विकास मुद्दे को लेकर मैदान में तैयारी कर रहे हैं, बहुजन समाज पार्टी से किसान नेता घनाराम साहू, कुरूद से अजय चंद्राकर और सिहावा से श्रवण मरकाम को भाजपा से टिकट मिला है। वहीं बात करें तो धमतरी जिला विकास में काफी पिछड़ा हुआ है जहां लंबे समय से मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग यहां की जनता के द्वारा किया जाता रहा है। भाजपा के तीनों प्रत्याशी कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफ़ी, भ्रष्टाचार, शराब बंदी, सहित कई मुद्दों को लेकर मतदाताओं के पास जाने की बात कह रहे हैं।

बहरहाल चुनाव और परिणाम भविष्य के गर्भ में पल रहे हैं देखना होगा किसकी किस्मत चमकेगी और जनता किसे चुनकर विधान सभा की सीट पर बैठाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button