बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/मस्तूरी@इंडिया09न्यूज:–
अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी से संबंध सेजस गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल सरकंडा के राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष आदिवासी शिविर जिसका थीम था नशा मुक्त समाज के लिए युवा, मां वैष्णो देवी मंदिर ग्राम नगोई में कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना श्रीमती प्रियंवदा पांडे के नेतृत्व में लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन 2 दिसंबर को हुआ जिसमें एडिशनल एसपी ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा मुख्य अतिथि रही, अपने स्वयं सेविकाओं को सतत प्रयत्न करते रहने एवं आत्मनिर्भरता बनने की प्रेरणा दी शिविर में दूसरे दिन 3 तारीख को प्रातः 6:00 बजे स्वयंसेविकाओ द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, प्रभात फेरी के बाद 7 से 8 सभी सेविकाओं ने योग किया उसके बाद 9 से 12 परियोजना कार्य के लिए वे नशा मुक्ति के लिए रैली निकाले फिर भोजन कर दोपहर 2 से 4 बौद्धिक परिचर्चा हुई उसमें पूर्व कार्यक्रम अधिकारी महारानी लक्ष्मीबाई श्रीमती रेखा गुल्ला ने जीते जीते रक्तदान जाते-जाते नेत्रदान करने स्वयंसेविकाओं को बताया, स्पेशल टीचर जो की मन बुद्धि बच्चो की शिक्षक थी उन्होंने स्वयंसेविकाओं को विकलांगता के बारे में बताया मिट्ठू नवागांव से आदरणीय श्री सुशील पटेल सर जी ने करियर गाइडेंस पर व्याख्यान दिया।
बानाबेल विद्यालय से आए हुए व्याख्याता श्री मितेश नेमा सर जी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं नारी सशक्तिकरण पर अपना व्याख्यान दिया, जिला संगठक, राष्ट्रीय सेवा योजना श्रीमती कांति आंचल मुख्य अतिथि रही और उन्होंने सर्टिफिकेट के महत्व के बारे में और इस एनएसएस कैंप से आपको क्या फायदे होंगे इस पर स्वयंसेविकाओं से चर्चा की ,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डीएस कॉलेज श्रीमती संस्कृति आंचल संस्कृत शास्त्री ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना अपने से विभिन्न नौकरियों में मिलने वाले फायदे के बारे में बताया आपने जो 5 से 6 खेल कार्यक्रम होता है कितने भाई कितने एवं रूमाल झपट्टा खेल खिलाया फिर शाम को कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना आदरणीय डॉक्टर मनोज सिन्हा सर जी एवं डॉक्टर सीमा सिंह प्रोफेसर साइंस कॉलेज की आई अपने स्वयं सेविकाओं का उत्साह वर्धन किया एवं उसको उनको राज्य सेवा योजना के बारे में बहुत सारी जानकारियां दी गई।