छत्तीसगढ़बिलासपुर

SOG टीम व थाना बैरिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार । शव के पास बरामद चार्जर से हुई शव की शिनाख्त ।

आनंद मोहन मिश्रा ब्यूरो चीफ बलिया

 

SOG टीम व थाना बैरिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

शव के पास बरामद चार्जर से हुई शव की शिनाख्त ।

प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी हत्या ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण, संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 उस्मान* के निकट पर्यवेक्षण में बैरिया पुलिस टीम को मिली सफलता ।

संक्षिप्त विवरण- उल्लेखनीय है कि दिनांक 07.12.2023 को थाना बैरिया अंतर्गत ग्राम नौरंगा मौजा भगवानपुर में गंगा नदी के किनारे कटान में 01 शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस सम्बन्ध में ग्राम प्रहरी ओमकार नाथ पासवान पुत्र श्री तारकेश्वर पासवान ग्राम भुआल छपरा नौरंगा थाना बैरिया बलिया की लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उच्चाधिकारीगणों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए प्रभारी निरीक्षक बैरिया को जल्द से जल्द शव की शिनाख्त करते हुए घटना का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था निरीक्षण घटनास्थल के समय अज्ञात मृतक शव के पास से एक अदद मोबाईल चार्जर बरामद हुआ तथा बरामद मोबाईल चार्जर के सम्बन्ध में सम्बन्धित कम्पनी से डिटेल प्राप्त कर एवं अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अज्ञात मृतक का नाम विश्वकर्मा यादव पुत्र रामप्रवेश यादव सा0 बभनगाँवा थाना कृष्णागढ़ जनपद भोजपुर बिहार के रहने वाले व्यक्ति के रुप में हुई थी ।
तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मवीर सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स व प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस टीम श्री विश्वनाथ यादव मय पुलिस फोर्स व प्रभारी SOG श्री अजय कुमार यादव मय पुलिस फोर्स की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्य संकलन के आधार पर और मेडिकल परीक्षण से ज्ञात हुआ कि मृतक की हत्या गोली मारकर हत्या कर दिया गया था । साक्ष्यों के आधार पर थाना बैरिया SOG/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा घटना मे संलिप्त 02 नफर व्यक्तियों 1. अजीत यादव पुत्र परमहंस यादव सा0 भुआल छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया 2.अनिल यादव पुत्र बुट्टन यादव सा0 बीरपुर थाना शाहपुर जिला भोजपुर आरा बिहार का नाम प्रकाश में लाया गया था
इसी क्रम में दिनांक 11.12.23 को मुखबिर की सूचना के आधार पर नौरंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त अजीत यादव पुत्र परमहंस यादव निवासी भुआल छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के पास आलाकतल एक अदद नाजायज तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।

पूछताछ विवरण-
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त अजीत यादव द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी से मृतक विश्वकर्मा यादव मेरी शादी के पूर्व से ही बातचीत करता था जिसें कई बार उसके घर जाकर मेरे द्वारा समझाया बुझाया गया फिर भी मेरी पत्नी से बातचीत करना बन्द नही किया था । जिससे मै आक्रोश में आकर अपनी पत्नी के मामा का लड़का अनिल यादव के साथ मिलकर विश्वकर्मा यादव को मारकर गंगा नदी के कटान के पास शव को फेंक दिया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।

संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0स0 673/23 धारा 302,201 भादवि धारा बढोत्तरी 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बैरिया जनपद बलिया ।

अभियुक्त का नाम व पता-
1. अजीत यादव पुत्र परमहंस यादव सा0 भुआल छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया
फरार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अनिल यादव पुत्र बुट्टन यादव सा0 बीरपुर थाना शाहपुर जिला भोजपुर आरा बिहार

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्री धर्मवीर सिंह थाना बैरिया जनपद बलिया ।
2. निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलान्स सेल जनपद बलिया ।
3. उ0नि0 श्री अजय यादव प्रभारी एसओजी जनपद बलिया ।
4. उ0नि0 श्री शिवचन्द यादव थाना बैरिया जनपद बलिया ।
5. उ0नि0 श्री दिलीप राय थाना बैरिया जनपद बलिया ।
6. हे0का0 जसवीर सिंह (एसओजी) जनपद बलिया ।
7. हे0का0 राकेश यादव (एसओजी) जनपद बलिया ।
8. हे0का0 लवकेश पाठक (एसओजी) जनपद बलिया ।
9. हे0का0 रोहित कुमार (सर्विलान्स सेल) जनपद बलिया ।
10. हे0का0 रामनगीना यादव थाना बैरिया जनपद बलिया ।
11. का0 अर्जुन यादव (सर्विलान्स सेल ) जनपद बलिया ।
12. का0 शशिभूषण (एसओजी) जनपद बलिया ।
13. का0 विनोद रघुवंशी ( सर्विलान्स सेल ) जनपद बलिया ।
14. का0 महेश कुमार (एसओजी) जनपद बलिया ।
15. का0 विकास सिंह (सर्विलान्स सेल ) जनपद बलिया ।
16. का0 प्रिंस सिंह थाना बैरिया जनपद बलिया ।
17.का0 अरूण कुमार पाण्डेय थाना बैरिया जनपद बलिया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button