
बलिया बैरिया । खेत से मिट्टी खोदने से मना करने से नाराज पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पिटाई करने बाद युवक के पेट मे चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। चाकू लगने के बाद घायलावस्था में उसे स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी बैरिया अरुण सिंह ने बताया कि घायल जयराम पासवान ने अपने तहरीर में उल्लेख किया है कि मेरे खेत से गुरुवार को विपक्षी प्रभुनाथ पासवान,सनोज पासवान,रोनित पासवान धर्मवती देवी मिट्टी की खोदाई कर रही थी। जिस पर मेरी पत्नी सुधा देवी ने मिट्टी निकालने से मना कर दिया। इस बात से नाराज उक्त लोगो ने काफी गाली गलौज किया। परंतु हमारे तरफ से कोई प्रतिवाद नही करने से मामला रुक गया। पुनः शनिवार को उक्त चारो लोग एक राय होकर हमारे खेत से मिट्टी की खोदाई करने लगे। जानकारी मिलने पर मैं मौके पर पहुंचकर ऐसा करने से मना किया तो चारो ने मिलकर हमे लाठी डंडे से बुरी तरह मारा पीटा फिर प्रभुनाथ ने अचानक चाकू निकालकर मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे पेट मे चाकू मार दिया। चाकू लगने के बाद मैं खेत मे ही गिर गया। चौकी इंचार्ज अरुण सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी प्रभुनाथ व उसकी पत्नी धर्मावती को उसके घर से गिरफ्तार कर तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध सं0 700/2023 धारा 307,504,506,4/25 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों पति पत्नी को न्यायालय चालान भेज दिया। समाचार भेजे जाने तक घायल जयराम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।