- बलियाबैरिया। अपरपुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं क्षेत्राधिकार बैरिया उस्मान एवंउपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार बैरिया थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 6 मामले आये सभी मामले भूमिविवाद से संबंधित थे। दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि दो मामलों में पुलिस के साथ राजस्व टीम मौके पर भेजी गई। अन्य दो मामलों को निस्तारण के लिए सबंधित को भेज दिया गया। उक्त समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ उस्मान, कोतवाल धर्मवीर सिंह के अलावा राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।