बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/बिलासपुर@इंडिया09न्यूज:–
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर 23-12-2023 से 29-12-2023 तक शासकीय हाई स्कूल मानिकचौरी में *”नशामुक्त समाज के लिए युवा”* विषय पर आयोजि विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविर का निरीक्षण करने श्रीमति कान्ति अंचल जी( जिला संगठक), जी पधारे
जिन्होंने NSS की विस्तृत जानकारी प्रदान किये व स्वयंसेवको के अनुशासन व उम्दा शिविर संचालन की तारीफ़ किये व सफल शिविर की शुभकामनाएं दी.
वरिष्ठ स्वयंसेवक सिकंदर क्रांति, स्वयंसेवक रंजना जायसी, राखी गोयल
ने स्वयंसेवको को रा.से.यो. व सात दिवसीय विशेष शिविर के महत्व को बताया. ततपश्चात शिविर में आईसेक्ट संचालक, वरिष्ठ समाजसेवक श्री मंजिश सिंह ठाकुर जी व श्री प्रमोद वस्त्रकार जी ने प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्व व कम्यूटर के महत्व, को बताते हुए नशामुक्त समाज मे युवाओ की भूमिकाव नेतृत्व के महत्व को बताया साथ ही स्वयंसेवको ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी व उससे सम्बन्धित समस्या को प्रश्नों के माध्यम से पूछा जिसकी संतोषप्रद जानकारी व जवाब देकर स्वयंसेवको की जिज्ञासा को पूर्ण किया साथ ही शिविर संचालक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे जी को सफल सफल शिविर की शुभकामनाएं दी उक्त कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक व ग्रामवासी उपस्थित रहे