बिलासपुर

आंखों की सुरक्षा एवं नेत्रदान संकल्प खेल के बारे में साझा किया…रेखा गुल्ला

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन 7970083688

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/बिलासपुर@इंडिया09न्यूज:–

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर “नशामुक्त समाज के लिए युवा” विषय पर दिनॉक 23-12-2023 से 29-12-2023 तक ग्राम मानिकचौरी शासकीय हाई स्कुल मानिकचौरी में आयोजित है। आज दिनाँक-26-12-2023 शिविर के चौथे दिन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा गुल्ला नेशनल हॉकी प्लेयर एवं श्री एम.एम. गुल्ला (समाज सेवी)धनेश रजक पूर्व सलाहकार रासेयो एयू रहे। यह कार्यक्रम सुश्री सुनीता कुर्रे कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेखा गुल्ला द्वारा नेत्रदान विषय पर विस्तार पूर्वक साझा किया गया जिसमें आंखों की सुरक्षा एवं नेत्रदान संकल्प खेल के बारे में साझा किया गया,विशिष्ट अतिथि एम एम गुल्ला द्वारा निजात के बारे में बताया गया की नशा को कहे ना और जिंदगी को कहे हां ,व्यक्ति आज सबसे ज्यादा नशे से जूझ रहे हैं जिससे बचने के लिए नशे को दूर कर जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए बताया गया, धनेश रजक द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना से अब तक के संचालित क्रियाकलापों को विस्तार पूर्वक साझा किया गया। कार्यक्रम में आभार व्यक्त सुनीता कुर्रे द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन शिविर नायक जमुना पाटले सूर्या बंजारे द्वारा किया गया जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम पाटले ,मधु यादव,कार्यशाला डॉ. आर.के.जायसीस मस्त स्वयं सेवको का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button