बिलासपुर

रा.से.योजना लक्ष्य प्राप्ति की है पहली सीढ़ी-जितेंद्र महिलांगे

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन 7970083688

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/बिलासपुर@इंडिया09न्यूज:–

 

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर 23-12-2023 से 29-12-2023 तक शासकीय हाई स्कूल मानिकचौरी में *”नशामुक्त समाज के लिए युवा”* विषय पर आयोजि विशेष शिविर का आज 28-12-2023 छठवां दिन बौद्धिक परिचर्चा में श्री अजित सिंह व श्रीमती सुलोचना मौर्य-व्याख्याता व सक्रिय समाजसेविका-मस्तूरी,

इंजी.श्री दीपक बंजारे-सरपंच, ग्राम पंचायत-गोबरी, श्री हेतराम टांडे- सरपंच, ग्राम पंचायत-कोकड़ी, श्री रामेश्वर जांगड़े जी वरिष्ठ स्वयमसेवक- संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी

एस. एम.डी. प्रेसिडेंट,श्री अरुण कुमार गोयल-नेशनल पॉवर लिफ्टर, मेजर ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित, तथा छत्तीसगढ़ी छालीवुड के जूनियर एक्टर, श्री अभिनव डहरिया-नेशनल पॉवर लिफ्टर, प्राध्यापक- शासकीय नवीन महाविद्यालय पचपेड़ी, श्री दीपक जायसवाल जी-शिक्षक- व समाजसेवक,विद्याधाम मल्हार, श्री जितेन्द्र महिलांगे ( व्याख्याता)

संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी के पूर्व छात्र संघ सचिव

दो बार राज्य स्तरीय एन. एस. एस.शिविर में चयनित स्वयमसेवक, शैलेंद्र कुर्रे- बी.एस. एफ.के जवान, एन. एस. एस. के पूर्व सक्रिय स्वयमसेवक, श्री रामदेव रात्रे,

एन. एस. एस. के पूर्व सक्रिय स्वयमसेवक- संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी, एस. आई.श्री ओमप्रकाश कुर्रे, थाना-प्रभारी-पचपेड़ी, जी का आगमन हुआ बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सजलोचना मौर्य जी ने मनखे- मनखे एक बरोबर का संदेश देने वाले संत गुरुघासीदास जी के. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के,व युवाओ के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया ततपश्चात ततपश्चात शिविर के स्वयमसेवको द्वारा अधोलिखित सम्मनीय अतिथियों का पुष्पगुच्छ, श्रीफल व एन. एस.एस. बैच से स्वागत किया गया. स्वयमसेवको द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन-अँगाकर रोटी,फरा,पताल फतका का, स्वल्पाहार कराया गया, ततपश्चात

आशीर्वचन के रूप में श्रीमती सुलोचना मौर्य जी ने स्वयमसेवको को मद्यपान निषेध जीवन के महत्व को बताया, श्री अजित सिंह ने स्वयमसेवको को अनुशासन के महत्व को बताया,श्री दीपक बंजारे जी ने कौशल विकास से जीविकोपार्जन के बेहतरीन उपाय बताए, श्री हेतराम टांडे जी ने समाज सेवा को ईश्वर की सेवा कहा,श्री अरुण कुमार गोयल ने खेल के महत्व तथा स्वस्थ स्वस्थ्य व आकर्षक शरीर बनाने के लाभ को बताया,

श्री अभिनव डहरिया जी ने छत्तीसगढ़ की लोकजीवन,लोकसंस्कृति को बताते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी दिये,

श्री दीपक जायसवाल जी ने-शिक्षा, अनुशासन, व रा.से.योजना से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास के गुणरहस्य को बताया,

श्री रामेश्वर जांगड़े जी ने रा.से.यो.के महत्व को बताया तथा शिक्षा से समाज सेवा करने का संदेश दिया

तो वही श्री शैलेन्द्र कुर्रे जी ने युवाओ को देश के निर्माणकर्ता कहकर संबोधित किया,

श्री रामदेव रात्रे जी ने रा.से.यो.को समाज से ,समाज के लोगो से जुड़ने का मार्ग बताया,

बताया, तो श्री जितेन्द्र महिलांगे जी ने अपने शिविर अनुभव को बताते हुए रा.से.योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के महत्व को बताया, संगीत व कला के आदर्श को स्वयमसेवको के सम्मुख रखा, एस आई पचपेड़ी थाना प्रभारी श्री ओमप्रकाश कुर्रे जी ने, साइबर अपराध से सुरक्षा के उपाय बताए और निजात अभियान से युवाओ को जुड़ने तथा युवाओं को नशामुक्त समाज का निर्माता कहा, और स्वयमसेवको के विषयावर दुविधा जनक प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया

पूनम पाटले, मधु यादव शिविर नायिका, सुर्या बंजारे जमुना पाटले शिविर नायक, एस. आई.श्री ओमप्रकाश कुर्रे,थाना-प्रभारी-पचपेड़ी, जी

व अधोलिखित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र,मैडल, पेन देकर स्वयमसेवको का उत्साहवर्धन किया गया

ततपश्चात कार्यक्रम अधिकारी व शिविर संचालक सुश्री सुनीता कुर्रे जी ने अतिथियों का आभार किया

उक्त कार्यक्रम में.श्रीमती सुलोचना मौर्य जी, श्री अजित सिंह, श्री दीपक बंजारे, श्री हेतराम टांडे, श्री रामेश्वर जांगड़े, श्री अरुण कुमार गोयल,श्री अभिनव डहरिया, श्री दीपक जायसवाल, श्री जितेंद्र महिलांगे,श्री रामदेव रात्रे, श्री शैलेन्द्र कुर्रे, एस. आई.ओमप्रकाश कुर्रे

कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे जी, पूनम पाटले, मधु यादव शिविर नायिका, सुर्या बंजारे जमुना पाटले शिविर नायक, अनिकेतकांत,अदिति बंजारे,महिमा यादव, ज्योति टण्डन,ईश्वरी यादव, ओमप्रकाश सोनवानी, नंदकुमार, सुरेन्द्र कुमार, गजेंद्र कुमार, निशा,अलका कुर्रे, कुलदीप,सुनील,डीएन, संकर, सुमित,गजेंद्र,काजल चतुर्वेदी, चाँदसुमन,दुर्गा, आरती साहू, आँचल यादव,मुस्कान सोनी,चार्ली घोष, संजना,स्वाति,प्रतिभा, मोनिका, अनामिका, सिमरन बंजारे, इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button