बिलासपुर

बिल्हा विधानसभा से कांग्रेस के दावेदार रहे कांग्रेस नेता लोगो से कर्ज लेकर भुगतान के लिए दे रहा गच्चा कांग्रेस नेता पहले अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर लेता है पैसा फिर चेक देकर देता है चकमा

संपादक चन्द्रकांत कुपेन्द्र

बिल्हा विधानसभा से कांग्रेस के दावेदार रहे कांग्रेस नेता लोगो से कर्ज लेकर भुगतान के लिए दे रहा गच्चा

कांग्रेस नेता पहले अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर लेता है पैसा फिर चेक देकर देता है चकमा

कर्ज का भुगतान करने लोगो को देता है बैंक चेक, भुगतान के लिए खाते में लगाने पर हो जाता है बाउंस

चेक बाउंस होने के बाद कांग्रेस नेता मज़बूरी बताकर देता है भुगतान के लिए तारीख पर तारीख

कांग्रेस नेता होने का रौब दिखाने के फेर में पार्टी हो रही बदनाम, संज्ञान लेकर कांग्रेस करे कार्यवाही

बिलासपुर : जिले के बिल्हा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकिट की दावेदारी कर चुके तथाकथित कांग्रेस नेता के द्वारा जिले सहित प्रदेशभर के विभिन्न लोगो को जमीन व् व्यवसाय में रकम लगाने पर अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर लाखो का कर्जा ले लिया मगर जब रकम वापसी की बारी आई तो भुगतान करने आज कल का हवाला देने लगा जब लोगो ने पैसे वापसी का दबाव बनाया तो कई बैंको का चेक देदिया मगर वह भी बाउंस हो गया जिसके बाद भी अपनी मज़बूरी बताकर पैसे देने तरह तरह के बहाने बनाने लगता है| कांग्रेस नेता के जाल में कई लोग फंसे हुए है जो अपनी रकम वापसी के लिए नेताजी के चक्कर लगा रहे है वही कांग्रेस नेता होने का दंभ भरकर लोगो को लगातार अपने झांसे में ले रहा है जो कांग्रेस पार्टी की छवि को भी कही ना कही धूमिल कर रहा है जिस पर कांग्रेस संगठन को संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए|

बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के एक ऐसे नेता जी है जो पहले सक्षम व् धनाड्य लोगो से मेलजोल बढ़ाते है फिर बोदरी नगर पंचायत में खासी धाक होने का दंभ भरते हुए उनके बगैर पत्ता भी नही हिलने का धमक चमक दिखाई जाती है ताकि सक्षम व् धनाड्य लोगो के बीच रौब बन सके, जब नेताजी के रुबाब से सभी परिचित हो जाते है तो तभी उनका असली खेल शुरू होता है| नेताजी अपने जान पहचान यदा सक्षम व् धनाड्य लोगो को जमीन व् व्यवसाय में रकम लगाने पर अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर 5 लाख 10,15 लाख की भारी रकम ले लेते है फिर जब रकम वापसी की बारी आती है तो नेताजी अपने कई परेशानियों का हवाला देकर रकम अदायगी में विभिन्न बैंको का चेक दे देते है वही जब बैंक में चेक लगाया जाता है तो चेक बाउंस हो जाता है| चेक बाउंस होने के बाद जब नेताजी से संपर्क किया जाता है तो नेताजी अपनी मज़बूरी बताकर कुछ दिनों में रकम वापसी का फिर झांसा देते है और ऐसे कई दिनों तक रकम भुगतान के लिए लोगो को चक्कर लगवाते है| नेताजी के झांसे में एक दो नहीं वरन कई ऐसे लोगो है जिनके लाखो की रकम नेताजी हजम कर बैठे है और पैसे वापसी के लिए लगातार झांसा दे रहे है|

कांग्रेस नेता होने की आड़ में कर रहे जमकर धांधली :- तथाकथित कांग्रेस नेता हाला ही में हुए विधानसभा चुनाव में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से दावेदारी भी कर चुके है वही कांग्रेस पार्टी से जुड़े होने के कारण क्षेत्र में सभी लोग उन्हें जान पहचान भी है जिसका लाभ उठाकर नेताजी लोगो को झांसा देकर रकम ऐठ कर अपनी जेबे भरने में लगे हुए है मगर नेताजी की इस हरकत की वजह से कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हो रही है जिसका साफ़ उदाहरण हाल ही में हुए चुनाव के नतीजो से कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ा था ऐसे ही मतलब परस्त नेताओ की वजह से कांग्रेस को ख़ासा नुकसान हुआ है जिसको संज्ञान लेकर कांग्रेस संगठन को त्वरित कार्यवाही कर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए ताकि पार्टी की बदनामी ना हो|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button